लंबे समय तक चलेगी फोन की बैटरी, बस कर लें ये सेटिंग
Phone battery saving tips: अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार चार्ज करने की नौबत ला रहा है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान सेटिंग्स को बदलकर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को कई घंटे तक बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं वो जरूरी सेटिंग्स जो आपके फोन को दिनभर चालू रख सकती हैं.

Phone battery saving tips: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी परेशानी है बैटरी जल्दी खत्म हो जाना. दिनभर फोन का इस्तेमाल करना, सोशल मीडिया, गेमिंग, कॉलिंग और ब्राउजिंग से फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान सेटिंग्स को बदलकर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को कई घंटों तक बढ़ा सकते हैं?
बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है. स्मार्टफोन कंपनियों और टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैकग्राउंड ऐप्स, स्क्रीन ब्राइटनेस और अनचाही लोकेशन सर्विसेज जैसी चीजें बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. ऐसे में अगर कुछ खास सेटिंग्स को ध्यान में रखा जाए, तो आपके फोन की बैटरी पूरे दिन आराम से चल सकती है.
स्क्रीन ब्राइटनेस को रखें ऑटो या कम
फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है. इसलिए स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर सेट करना या मैन्युअली कम रखना बेहतर होता है. तेज ब्राइटनेस जहां बैटरी तेजी से खत्म करती है, वहीं कम ब्राइटनेस से बैटरी काफी समय तक चल सकती है.
बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
फोन में कई ऐप्स ऐसे होते हैं जो बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते हैं, जिससे बैटरी खपत बनी रहती है. सेटिंग्स में जाकर बैटरी यूसेज में चेक करें कि कौन-कौन से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी ले रहे हैं और उन्हें फोर्स स्टॉप करें या बैकग्राउंड डेटा बंद कर दें.
लोकेशन सर्विसेस को जरूरत पर ही ऑन करें
लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स जैसे गूगल मैप्स, कैब सेवाएं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैकग्राउंड में लगातार GPS का उपयोग करते हैं. इससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोकेशन सर्विस को सिर्फ तभी ऑन करें जब जरूरत हो.
डार्क मोड अपनाएं
डार्क मोड AMOLED और OLED डिस्प्ले वाले फोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इससे स्क्रीन कम पावर लेती है और बैटरी की खपत घटती है. आजकल लगभग हर ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम में डार्क मोड का विकल्प मौजूद है.
वाइब्रेशन को करें ऑफ
फोन का वाइब्रेट मोड बैटरी खपत को बढ़ा सकता है. खासकर जब बार-बार नोटिफिकेशन आते हों. ऐसे में वाइब्रेशन मोड को बंद कर सिर्फ रिंगटोन पर स्विच करें.
ऑटो-अपडेट और ऐप सिंकिंग को करें नियंत्रित
फोन में ऐप्स का ऑटो-अपडेट और लगातार क्लाउड सिंकिंग भी बैटरी को नुकसान पहुंचाती है. सेटिंग्स में जाकर इन्हें मैन्युअल पर सेट करें ताकि जब जरूरत हो तभी डेटा सिंक और अपडेट हो.
बैटरी सेवर मोड का करें उपयोग
लगभग हर स्मार्टफोन में बैटरी सेवर मोड का विकल्प मौजूद होता है. इसे ऑन करने से फोन कई फंक्शन को सीमित कर देता है जिससे बैटरी की खपत घट जाती है और फोन लंबे समय तक चलता है.