IRCTC का नया नियम: तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होगा OTP वेरिफिकेशन

15 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब सिर्फ वही यात्री IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार से अपना सत्यापन (वेरीफिकेशन) कराया हो. इसके साथ ही टिकट बुकिंग के समय आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण भी जरूरी होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अगर आप भी ट्रेन में सफर के लिए आखिरी वक्त में टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में अहम बदलाव का ऐलान किया है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे. नए नियमों के तहत अब सिर्फ आधार प्रमाणीकरण वाले यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे.

रेलवे के इस फैसले से एजेंट्स के दबदबे पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को ज्यादा टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी. लंबे समय से यह शिकायत रही है कि जैसे ही बुकिंग विंडो खुलती है, ज्यादातर टिकट एजेंट्स बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.

क्या हैं नए नियम?

रेलवे मंत्रालय की ओर से 10 जून 2025 को एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC प्लेटफॉर्म पर तत्काल टिकट की बुकिंग केवल उन्हीं यूजर्स के लिए संभव होगी, जिन्होंने आधार के माध्यम से खुद को वेरीफाई किया है. वहीं, 15 जुलाई 2025 से आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा. यानी टिकट बुक करते समय यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे डालने के बाद ही बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.

एजेंट अब आधे घंटे बाद ही कर पाएंगे टिकट बुक

रेलवे ने सख्त रुख अपनाते हुए यह भी निर्देश दिया है कि अधिकृत एजेंट तत्काल विंडो खुलने के 30 मिनट बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे. इसका सीधा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा, जिन्हें अब ज्यादा अवसर मिलेगा टिकट बुक करने का.

बिना OTP के नहीं होगी एजेंट बुकिंग

रेलवे के नए नियम के मुताबिक, यदि कोई एजेंट टिकट बुक कर रहा है तो उसे भी यूजर के मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को सिस्टम में डालना होगा. इस प्रक्रिया से एजेंट्स द्वारा गलत तरीके से टिकट बुक करने की संभावना कम होगी.

कब खुलती है तत्काल टिकट विंडो?

AC कोच के लिए: सुबह 10 बजे से

स्लीपर कोच के लिए: सुबह 11 बजे से

हालांकि, अब तक टिकटों की होड़ में आम यात्री पीछे रह जाते थे, लेकिन 15 जुलाई से लागू होने वाले नए नियमों से स्थिति बदलने की उम्मीद है.

रेलवे का उद्देश्य

रेलवे का मानना है कि ये नए नियम तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाएंगे. साथ ही, एजेंट्स की मनमानी पर भी रोक लगेगी. आम यूजर्स को अब समय पर टिकट मिलने का बेहतर मौका मिलेगा.

calender
11 June 2025, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag