फिर से डाउन हुआ ChatGPT, भारत समेत कई देशों में दिक्कत
OpenAI की सेवाएं फिर से दुनिया भर में ठप हो गई हैं. ChatGPT, GPT API, Sora और Codex में तकनीकी दिक्कतों के कारण हजारों यूज़र्स को एक्सेस और काम में बाधा का सामना करना पड़ रहा है. यह जुलाई माह का दूसरा बड़ा आउटेज है.

ChatGPT Down: OpenAI की सेवाएं एक बार फिर दुनियाभर में ठप हो गई हैं. ChatGPT, GPT API, Codex और Sora जैसे टूल्स का यूज कर रहे हजारों यूजर्स ने सेवा बाधित होने की शिकायत की है. भारत, यूरोप, अमेरिका और एशिया के अन्य हिस्सों में इस बार आउटेज का असर ज्यादा व्यापक दिखाई दे रहा है. यह जुलाई महीने में दूसरी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी है, जिसने प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ताजा आउटेज 16 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 6:10 बजे (IST) शुरू हुआ. तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही Downdetector जैसे प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स की शिकायतों में तेज उछाल देखा गया. 88% यूजर्स ने शिकायत की कि ChatGPT पूरी तरह से एक्सेस नहीं हो रहा है. बाकी यूजर्स को API एरर, Sora और Codex में स्लो या फेल होती सेवाओं की समस्या झेलनी पड़ी.
OpenAI ने क्या कहा?
OpenAI की आधिकारिक स्टेटस वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, "हमने अधिक त्रुटियों की पहचान की है और समाधान पर काम कर रहे हैं." हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी गई है कि सेवाएं कब तक सामान्य होंगी.
यूजर्स को हो रही दिक्कतें
आउटेज के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज कीं. सबसे आम समस्याएं ये रहीं-
-
चैट विंडो का खाली रहना या अधूरे जवाब आना
-
लॉगइन विफल होना
-
यूजर्स का वेरीफिकेशन लूप में फंसना
-
एक्टिव सेशन के बीच अचानक डिस्कनेक्शन
-
डेवलपर्स को Codex की मदद नहीं मिल पाना
-
क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए Sora से वीडियो जनरेशन में देरी
इस महीने का दूसरा बड़ा आउटेज
इस महीने का यह दूसरा बड़ा आउटेज है. इससे पहले भी इसी तरह की समस्या ने लाखों यूजर्स को प्रभावित किया था. यह ट्रेंड बताता है कि जैसे-जैसे AI टूल्स की मांग बढ़ रही है, सर्वर की स्थिरता और स्केलेबिलिटी एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. खासकर उन पेशेवरों के लिए जो अपने कामकाज में GPT टूल्स पर निर्भर हैं.


