score Card

कॉम्पैक्ट डिजाइन, 2 USB-C पोर्ट...क्यों खास है मेड इन इंडिया Cuzor Pulse GaN चार्जर?

तेज चार्जिंग के दौर में Cuzor Pulse 70W GaN चार्जर भारत का नया ऑप्शन है. कॉम्पैक्ट डिजाइन, दो USB-C पोर्ट और PD 3.0 सपोर्ट के साथ यह MacBook और स्मार्टफोन दोनों के लिए उपयोगी है. गर्मी नियंत्रण तकनीक इसे सुरक्षित बनाती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पहली नजर में फोन चार्जर साधारण लगते हैं, लेकिन हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहले जहां चार्जिंग पावर 30W तक सीमित थी, वहीं अब 100W और कुछ मामलों में 320W तक पहुंच चुकी है. तेज चार्जिंग ने सुविधा तो दी है, लेकिन इसके साथ गर्मी और भारीपन जैसी समस्याएं भी बढ़ी हैं. यही कारण है कि GaN (Gallium Nitride) चार्जर अब चर्चा में हैं.

गैलियम नाइट्राइड से बनी बना GaN चार्जर

GaN चार्जर पारंपरिक सिलिकॉन आधारित चार्जर्स से अलग होते हैं. ये अधिक ऊर्जा दक्ष, छोटे और हल्के होते हैं. अभी तक इस तकनीक पर चीन की कंपनियों का दबदबा रहा है. लेकिन 2019 में शुरू हुई भारतीय कंपनी Cuzor इस स्थिति को बदलने की कोशिश कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि चार्जर न सिर्फ भारत में डिजाइन हों बल्कि पूरी तरह देश में बने और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरें.

डिजाइन और पैकेजिंग

Cuzor का नया Pulse 70W GaN चार्जर इस सोच का परिणाम है. बॉक्सिंग क्वालिटी प्रीमियम लगती है, हालांकि इसमें चार्जिंग केबल की कमी खलती है. चार्जर मैट ब्लैक फ़िनिश के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है और पॉलीकार्बोनेट बॉडी के बावजूद मजबूत और प्रीमियम अहसास देता है.

कनेक्टिविटी और चार्जिंग क्षमता

पल्स में दो USB-C पोर्ट दिए गए हैं. प्रत्येक पोर्ट पर LED इंडिकेटर है, जो चार्जिंग की स्थिति दिखाता है. एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट करने पर आउटपुट 45W + 25W में बंट जाता है. इसका मतलब है कि आप एक लैपटॉप और एक फोन एक साथ चार्ज कर सकते हैं.

चार्जिंग परफॉर्मेंस

यह चार्जर Power Delivery (PD 3.0) और Qualcomm Quick Charge (QC 2.0/3.0) सपोर्ट करता है. परीक्षण में नथिंग फोन (3a) को 0-100% चार्ज करने में लगभग 66 मिनट लगे. हालांकि, Realme 9 Pro जैसे फोन जो VOOC या Dart चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, उनमें स्पीड सीमित रही. कंपनी का कहना है कि यह चार्जर विशेष रूप से MacBook के लिए उपयुक्त है क्योंकि 70W आउटपुट इसकी आदर्श चार्जिंग स्पीड है.

क्या Cuzor चार्जर गर्म हो जाता है?

तेज चार्जिंग से अक्सर डिवाइस गर्म हो जाते हैं. Cuzor का दावा है कि उसने चार्जिंग एल्गोरिद्म और Encapsulation Technology के जरिए इस समस्या को कम किया है. प्रयोग में यह चार्जर अपेक्षाकृत ठंडा पाया गया. हल्की गर्माहट तो होती है, लेकिन यह आम चार्जर्स से कम है.

क्या है कीमत? 

Cuzor Pulse की कीमत 3,499 रुपये (MRP) है, जबकि बिक्री में यह लगभग 2,500 रुपये में उपलब्ध है. इस मूल्य पर यह अच्छा सौदा है, लेकिन कुछ कमियां भी हैं. इसमें केवल USB-C पोर्ट हैं, कोई USB-A विकल्प नहीं. साथ ही, केवल दो पोर्ट हैं, जबकि अन्य कंपनियां तीन पोर्ट तक देती हैं.

calender
01 September 2025, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag