'एटम बम के बाद अब आ रहा है हाइड्रोजन बम, चेहरा भी नहीं दिखा पाएंगे PM', पटना से राहुल गांधी का हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर भाजपा पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी पार्टी जल्द ही 'हाइड्रोजन बम' जैसे सबूत पेश करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र, रोजगार और अधिकार छीन रही है. पटना रैली में इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार से भाजपा को कड़ी चेतावनी देते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी बहुत जल्द वोट चोरी से जुड़े ऐसे खुलासे करने वाली है, जिसे उन्होंने हाइड्रोजन बम बताया. राहुल गांधी का कहना है कि इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
वोटर अधिकार यात्रा खत्म
राहुल गांधी बिहार में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन अवसर पर रैली को संबोधित कर रहे थे. यह यात्रा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को समझ लेना चाहिए कि एटम बम से भी बड़ी चीज होती है. हाइड्रोजन बम और अब जल्द ही ये हाइड्रोजन बम सामने आने वाला है, जिसके बाद मोदी जी जनता की आंखों में देखने की स्थिति में नहीं रहेंगे.
महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण
राहुल गांधी ने भाजपा पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई. उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा क्षेत्र का भी जिक्र किया, जहां कांग्रेस के पास कथित वोट चोरी के सबूत मौजूद हैं.
'वोट चोरी' को बताया लोकतंत्र पर हमला
अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी केवल एक तकनीकी गड़बड़ी नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, रोजगार की चोरी और संविधान की चोरी. राहुल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बड़े उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के हित में आम जनता का हक छीन रही है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग कांग्रेस को मतदाता सूची और वीडियोग्राफी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं कराता. कांग्रेस नेता के अनुसार, भाजपा वोट चोरी करके जनता का राशन कार्ड और जमीन छीनकर अडानी-अंबानी को सौंपना चाहती है.
वोट चोर, गद्दी छोड़ो
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान लोगों के बीच एक नया नारा गूंजा, "वोट चोर, गद्दी छोड़ो". उन्होंने दावा किया कि यह नारा न केवल बिहार बल्कि चीन और अमेरिका तक में चर्चा का विषय बन गया है.
महात्मा गांधी और संविधान का जिक्र
भाजपा पर और हमला करते हुए राहुल ने कहा कि वही ताकतें, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी, अब बाबा साहेब अंबेडकर और गांधी जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर संविधान को बचाएंगे और भाजपा की साजिशों को सफल नहीं होने देंगे."
इंडिया ब्लॉक की ताकत का प्रदर्शन
पटना में हुई इस रैली में राहुल गांधी के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता मौजूद थे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, सीपीआई-एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई (एम) के एमए बेबी, सीपीआई की एनी राजा, तृणमूल सांसद यूसुफ पठान और शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत शामिल रहे.मार्च की शुरुआत गांधी मैदान से हुई, जहां नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद डाक बंगला चौराहे तक निकाले गए जुलूस को पुलिस ने बीच में रोक दिया, जहां नेताओं ने जनता को संबोधित किया.
वोट चोरी से बिहार जीतना चाहते हैं पीएम
17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई 1,300 किलोमीटर लंबी यह यात्रा बिहार के 25 जिलों और 110 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी. कांग्रेस का कहना है कि इसका उद्देश्य मताधिकार पर मंडरा रहे खतरों को उजागर करना और जनता को सतर्क करना है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वोटों की चोरी कर बिहार जीतना चाहते हैं. जनता को सतर्क रहना होगा, नहीं तो ये लोग लोकतंत्र को डुबो देंगे.


