मस्क-ट्रंप के झगड़े खत्म! 'सच्चाई सामने आएगी' बयान वाली ट्वीट डिलीट, सुलह की अटकलें तेज
टेक टाइकून एलन मस्क ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से दो विवादित पोस्ट डिलीट किए, जिनमें उन्होंने दावा किया था कि यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन के सील किए गए फाइल्स में शामिल है. गुरुवार को मस्क ने ये पोस्ट कर ट्रंप के साथ तनाव बढ़ाया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही इन्हें हटाकर दोनों के बीच सुलह की संभावना के संकेत दिए.

टेक दुनिया के सबसे बड़े हस्तियों में शुमार एलन मस्क ने शुक्रवार को अपने X (पहले Twitter) अकाउंट से एक सनसनीखेज पोस्ट डिलीट कर दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन के सील किए गए फाइल्स में शामिल है। मस्क के इस कदम को ट्रंप के साथ अपने टकराव को भुलाकर राजनीतिक सुलह की दिशा में एक संकेत माना जा रहा है.
कुछ दिन पहले दोनों के बीच “बिग, ब्यूटीफुल बिल” (spending bill) पर जुबानी जंग छिड़ गई थी, जब मस्क ने DOGE विभाग से इस्तीफा दे दिया था. अब एपस्टीन फाइल्स को लेकर उठे आरोपों को वापस लेने से इस विवाद में नया मोड़ आ सकता है.
मस्क-ट्रंप सोशल मीडिया जंग
गुरुवार को मस्क ने X पर लिखा है कि अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए। डोनाल्ड ट्रम्प एपस्टीन फाइलों में हैं। यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, DJT! इसके ठीक बाद उन्होंने एक और पोस्ट डाली, जिसमें लिखा है, 'इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें. सच्चाई सामने आ जाएगी.' हालांकि, दोनों ही पोस्ट कुछ घंटों में डिलीट कर दी गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मस्क ने ट्रंप के साथ तनाव घटाने का फैसला किया.
एपस्टीन फाइल्स पर आरोप
एपस्टीन फाइल्स कोर्ट डॉक्यूमेंट्स, गवाहियों और सील्ड रिकॉर्ड्स का संग्रह हैं, जिनमें सेक्स ट्रैफिकिंग रिंग से जुड़े विवरण छिपे हैं। वर्षों से कई नाम इनमें शामिल होने की अटकलें रही हैं, लेकिन न्यायिक आदेशों के कारण अधिकांश रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं हुए.
दस्तावेजों की मांग में पाम बॉन्डी का साथ
इस बीच, फरवरी में पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने न्याय विभाग से फाइल्स जारी करने की गुहार लगाई थी। हालांकि उस समय सार्वजनिक दस्तावेज़ वे नहीं थे जिन्हें पहले से कोर्ट केस, सार्वजनिक रिकॉर्ड्स या FOIA अनुरोधों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया हो.
गिस्लेन मैक्सवेल के साथ तस्वीर फिर वायरल
इसी सप्ताह, मस्क की 2014 में गिस्लेन मैक्सवेल के साथ खींची तस्वीर फिर ऑनलाइन चर्चा में आई। मैक्सवेल, एपस्टीन की विश्वसनीय सहयोगी और पूर्व प्रेमिका, 2021 में नाबालिग लड़कियों के मानव तस्करी में मदद के आरोप में दोषी ठहराई गई थी। मस्क ने पहले इस इवेंट को सिर्फ एक “photobomb” करार दिया था.
एपस्टीन का दावा और मस्क का खंडन
2018 में न्यूयॉर्क टाइम्स को एपस्टीन ने बताया था कि उन्होंने मस्क को सलाह दी थी। मस्क ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा, “मेरे और एपस्टीन के बीच न तो कोई पेशेवर संबंध था और न ही व्यक्तिगत.”


