Honor Magic VS2 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च, ये हैं स्पेसिफिकेशन

Honor Magic VS2 : ऑनर चीनी बाजार में Honor Magic VS2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस वेरिएंट का प्राइस 6999 युआन (लगभग 80,200 रुपये) है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Honor Magic VS2 Launched : चीनी हैंसडेट निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) बाजार में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Honor Magic VS2 है. कंपनी ने इसे फिलहाल चाइना में पेश किया है. इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन में बैटरी बैकअप भी बेस्ट है. भारत में Honor Magic VS2 कब लॉन्च होगा अभी यह सामने नहीं आया है. आगे हम आपको फोन की डिटेल्स और कीमत के बारे में बताएंगे.

Honor Magic VS2 की कीमत

Honor Magic VS2 स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस वेरिएंट का प्राइस 6999 युआन (लगभग 80,200 रुपये) है. वहीं 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7699 युआन (लगभग 88,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है. ऑनर ने फोन को तीन कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है. इनमें वेलवेट ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और कोरल पर्पल शामिल है.

Honor Magic VS2 के स्पेसिफिकेशन

Honor Magic VS2 में 7.92 इंच की LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले दी गई है. जिसमें 120 रिफ्रेश रेट दिया है. वहीं इसमें आउटर स्टोरेज 6.43 इंच LTPO OLED डिस्प्ले है. इसमें भी 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन प्रोसेसर मिलता है.

Honor Magic VS2 का कैमरा और बैटरी

Honor Magic VS2 में ट्रिपल कैमरा मिलता है. इसमें 50 एमपी का प्राइमरी, 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 20 एमपी टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh ती बैटरी मिलती है जिसमें 66वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

calender
13 October 2023, 05:07 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो