माइक्रोसॉफ्ट में बड़ा बदलाव, कर्मचारियों को किताबों की जगह मिलेगा AI अनुभव
छंटनी के बाद माइक्रोसॉफ्ट में बड़ा नीतिगत बदलाव देखने को मिल रहा है. कंपनी ने कर्मचारियों के लिए लाइब्रेरी और समाचार सेवाएं बंद कर एआई आधारित लर्निंग सिस्टम पर दांव लगाया है.

नई दिल्ली: छंटनी और लागत कटौती के दौर से गुजर रही माइक्रोसॉफ्ट अब अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं में बड़ा बदलाव कर रही है. 15,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद कंपनी ने लाइब्रेरी और समाचार पत्रों जैसी पारंपरिक ज्ञान सेवाओं तक पहुंच सीमित करने का फैसला लिया है और उनकी जगह एआई आधारित लर्निंग सिस्टम को प्राथमिकता दी जा रही है.
बीते कुछ महीनों से माइक्रोसॉफ्ट का फोकस तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शिफ्ट हो रहा है. इसी रणनीतिक बदलाव के तहत कंपनी न सिर्फ अपने वर्कफोर्स स्ट्रक्चर को नया आकार दे रही है, बल्कि कर्मचारियों को मिलने वाली शैक्षणिक और सूचना सेवाओं में भी कटौती कर रही है.
कर्मचारियों के लिए न्यूज़ सब्सक्रिप्शन खत्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने नवंबर 2025 से ही समाचार और रिपोर्टिंग सेवाओं की सदस्यताएं खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इस दौरान कई प्रकाशकों को ऑटोमैटिक कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेशन से जुड़े ईमेल भेजे गए. रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट की वेंडर मैनेजमेंट टीम के एक ईमेल का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया,"यह पत्र आधिकारिक सूचना है कि माइक्रोसॉफ्ट संबंधित समाप्ति तिथियों पर किसी भी मौजूदा अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करेगा."
दो दशकों पुराना एसएनएस से रिश्ता टूटा
इस बदलाव का सबसे बड़ा असर माइक्रोसॉफ्ट और स्ट्रैटेजिक न्यूज सर्विस (SNS) के रिश्ते पर पड़ा है. एसएनएस पिछले 20 वर्षों से कंपनी के करीब 2.2 लाख कर्मचारियों को ग्लोबल रिपोर्ट्स उपलब्ध कराता आ रहा था.
एसएनएस ने माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को भेजे संदेश में कहा,"माइक्रोसॉफ्ट ने अभी-अभी एक स्वचालित घोषणा जारी की है कि सभी लाइब्रेरी अनुबंध, जिनमें से एसएनएस ग्लोबल रिपोर्ट शायद आपके अपने उपयोग के लिए सबसे रणनीतिक है, बंद किए जा रहे हैं."
डिजिटल पब्लिकेशन और किताबों तक पहुंच भी बंद
रिपोर्ट में कर्मचारियों के हवाले से बताया गया है कि अब उन्हें The Information जैसे कई बिजनेस पब्लिकेशंस तक डिजिटल एक्सेस नहीं मिल रहा है. इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट लाइब्रेरी से व्यावसायिक किताबें उधार लेने की सुविधा भी समाप्त कर दी गई है.
हालांकि माइक्रोसॉफ्ट समय-समय पर अपनी लाइब्रेरी सेवाओं में बदलाव करता रहा है, लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर लागत कटौती और एआई-केंद्रित रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
आखिर क्यों रद्द की जा रही हैं सदस्यताएं?
माइक्रोसॉफ्ट के आंतरिक FAQ में साफ किया गया है कि यह कदम "स्किलिंग हब के माध्यम से अधिक आधुनिक, AI-संचालित शिक्षण अनुभव की ओर माइक्रोसॉफ्ट के बदलाव का हिस्सा" है.
FAQ में यह भी बताया गया कि कंपनी की फिजिकल लाइब्रेरी को बंद कर दिया गया है. इसमें स्वीकार किया गया,"हम जानते हैं कि इस बदलाव से एक ऐसी जगह प्रभावित हुई है जिसे कई लोग महत्व देते थे."
सत्या नडेला की एआई-केंद्रित रणनीति
खबरों के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला कंपनी को पूरी तरह एआई-ड्रिवन दिशा में ले जाने का नेतृत्व कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को या तो इस बदलाव को अपनाने या कंपनी छोड़ने पर विचार करने का अल्टीमेटम दिया गया है.
रेडमंड लाइब्रेरी का अनिश्चित भविष्य
रेडमंड कैंपस में स्थित अब बंद हो चुकी माइक्रोसॉफ्ट लाइब्रेरी का भविष्य अभी स्पष्ट नहीं है. यह लाइब्रेरी कभी बिल्डिंग 4 का हिस्सा थी, जिसे बाद में ध्वस्त कर दिया गया.
अनुभवी विंडोज डेवलपर रेमंड चेन ने 2020 में अपने ब्लॉग में लिखा था,"किताबों के भार ने बिल्डिंग 4 को बुरी तरह प्रभावित किया," और "कुछ लोग कहते हैं कि इमारत धंस रही थी. शायद. लेकिन सभी इस बात पर सहमत थे कि भूमिगत पार्किंग के खंभों में दरारें पड़ने लगी थीं."
बदलाव के दौर में माइक्रोसॉफ्ट
फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट बड़े ट्रांजिशन फेज से गुजर रहा है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लाइब्रेरी और न्यूज़ एक्सेस में कटौती पूरी तरह लागू होने के बाद कर्मचारियों के लिए कौन-कौन सी डिजिटल सब्सक्रिप्शन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, या फिर कोई भी नहीं.


