माइक्रोसॉफ्ट की Azure Cloud समेत 365 सर्विस घंटों रही बंद, कंपनी ने बताई ये वजह
माइक्रोसॉफ्ट के लाखों यूजर्स परेशान हैं. Azure और Microsoft 365 सर्विसेज अचानक बंद हो गईं, लेकिन कंपनी ने जल्दी से समस्या पकड़ ली है. अब रिकवरी का काम जोर-शोर से चल रहा है जल्द ही सब कुछ पटरी पर आ जाएगा.

नई दिल्ली: अमेजन AWS सर्वर डाउन होने के कुछ ही दिनों बाद अब Microsoft की प्रमुख क्लाउड सेवा Azure में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है. बुधवार को आई इस तकनीकी खामी के कारण दुनियाभर में हजारों यूजर्स Microsoft 365, Teams, Word, Excel और Microsoft Store जैसी सेवाओं तक पहुंचने में असमर्थ रहे. यह समस्या ऐसे समय में सामने आई है जब कंपनियां अपने बिजनेस और डाटा स्टोरेज के लिए क्लाउड सेवाओं पर सबसे अधिक निर्भर हैं. Downdetector वेबसाइट पर यूजर्स ने एक साथ हजारों शिकायतें दर्ज कराईं. कंपनी की ओर से इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि उसकी तकनीकी टीम सर्वर को बहाल करने में तेजी से जुटी हुई है.
प्रभावित हुए यूजर्स
Downdetector के आंकड़ों के अनुसार, Azure प्लेटफॉर्म पर आए इस बड़े आउटेज से दुनियाभर में 16,600 से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए. इसके अलावा Microsoft 365 की सेवाओं से भी लगभग 9,000 यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे थे .
कंपनी का आधिकारिक बयान
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हम Azure पोर्टल से जुड़ी समस्या की जांच कर रहे हैं, जिससे कुछ ग्राहक पोर्टल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आउटेज का प्रभाव केवल टेक्नोलॉजी क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रिटेल और गेमिंग इंडस्ट्री पर भी इसका सीधा असर पड़ा. Minecraft सर्वर के साथ-साथ Starbucks, Kroger और Costco जैसी बड़ी कंपनियों की ऑनलाइन सेवाएं भी बाधित रहीं.
⚠Engineers are aware of an ongoing issue impacting a subset of Azure services and we are now observing recovery. More information and emerging updates can be found on the Azure Status page at https://t.co/JsvkqoYcvy
— Azure Support (@AzureSupport) October 29, 2025
कब से शुरू हुई तकनीकी दिक्कत
TechRadar की रिपोर्ट में बताया गया कि यह गड़बड़ी 29 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी. इसके बाद Microsoft की क्लाउड नेटवर्क प्रणाली पर इसका व्यापक असर देखा गया. Azure की कई सेवाएं बाधित होने से दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल कंपनी ने कहा है कि वह सिस्टम को सामान्य स्थिति में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है और सर्वर बहाली का कार्य तेजी से चल रहा है.


