score Card

'नया उबर ड्राइवर आ गया...' ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेद का शिकार हुए दिलजीत दोसांझ, फिर भी फैंस को दिया प्यार भरा मैसेज

दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑस्ट्रेलिया वाले बैकस्टेज मोमेंट्स का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. जिसमें सिडनी कॉन्सर्ट से पहले उन्हें जिस नस्लवाद का सामना करना पड़ा, उस पर खुलकर बात की.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने एलबम AURA के वर्ल्ड टूर में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सिडनी कॉन्सर्ट से पहले बिहाइंड-द-सीन फुटेज शेयर की, जिसमें उन्होंने शो की झलक तो दिखाई ही, साथ ही ऑस्ट्रेलिया में झेले नस्लभेद के अनुभव भी शेयर किया. दिलजीत ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्हें कैब ड्राइवर कहकर ट्रोल किया गया.

दिलजीत ने बताया कि जैसे ही वे ऑस्ट्रेलिया उतरे, वहां के फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींचीं. लेकिन जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया आ गई और अब तो कमेंट सेक्शन में टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है. लोग बोले - नया उबर ड्राइवर आ गया

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने कहा कि कुछ एजेंसियों ने मेरी ऑस्ट्रेलिया लैंडिंग की खबर दी थी. किसी ने मुझे उन पर किए गए कमेंट्स भेजे. लोग लिख रहे थे – ‘नया उबर ड्राइवर आ गया’, या ‘नया 7-11 वाला पहुंच गया.’ मैंने ऐसे कई अजीब कमेंट्स देखे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि दुनिया एक होनी चाहिए और सीमाएं नहीं होनी चाहिए. “अगर ट्रक ड्राइवर नहीं होंगे तो रोटी भी नहीं मिलेगी” दिलजीत ने आगे कहा कि मुझे किसी कैब या ट्रक ड्राइवर से तुलना किए जाने में कोई आपत्ति नहीं है. अगर ट्रक ड्राइवर नहीं होंगे, तो आपके घर रोटी नहीं पहुंचेगी. मैं गुस्से में नहीं हूं, और मेरा प्यार उन सबके लिए है — यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जो मेरे बारे में ऐसा कहते हैं.

सिडनी में भारतीय कलाकार के नाम नया इतिहास

दिलजीत दोसांझ ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है. वह पहले भारतीय कलाकार बने, जिन्होंने सिडनी में स्टेडियम शो पूरी तरह सोल्ड आउट किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कॉन्सर्ट की लगभग 30,000 दर्शकों की क्षमता वाली सीटें पूरी तरह भर गईं. टिकट की कीमतें 800 डॉलर तक पहुंच गईं, और माहौल पूरी तरह दिलजीत के संगीत से गूंज उठा.

 अगली एंट्री ‘बॉर्डर 2’ के साथ

सिंगर के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ फिल्मों में भी रहते हैं. वह जल्द ही अनुराग सिंह की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं, जबकि इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. दिलजीत की पिछली हिंदी फिल्म इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित म्यूजिकल बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी.

calender
30 October 2025, 09:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag