ट्रेन में महिला ने क्यों तोड़ी AC कोच की खिड़की? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
एक वायरल वीडियो में एक महिला अपनी कंपार्टमेंट की खिड़की को बार-बार मुक्कों से तोड़ती नजर आ रही है. वहां मौजूद बाकी यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो किसी की नहीं सुनती है.

वायरल न्यूज: ट्रेन में हुई एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला अपने एसी कोच की खिड़की तोड़ती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था, और पुलिस या रेलवे स्टाफ की मदद न मिलने से गुस्से में उसने यह कदम उठाया. घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों देखने को मिल रही है. महिला की इस हरकत को लेकर कुछ यूजर्स ने उसकी निंदा की, जबकि कई लोगों ने पुलिस और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.
महिला का फूटा गुस्सा
वायरल क्लिप में महिला को अपने एसी कोच की खिड़की पर लगातार वार करते हुए देखा जा सकता है. वह इतनी गुस्से में थी कि बाकी यात्रियों की समझाने पर भी उसके गुस्से को शांत नहीं कर पाई. कुछ ही पलों में कांच का पूरा शीशा टूट गया और उसके टुकड़े चारों ओर बिखर गए. प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग यह सब देखकर हैरान रह गए. वीडियो में एक छोटा बच्चा, जिसे महिला का बेटा बताया जा रहा है, उसके पास बैठा दिख रहा है.
A woman broke a train window just because she lost her purse
And these are the same kinds of women who keep blaming the government every day for "bad facilities" and "poor infrastructure" pic.twitter.com/WVoM1MKP5T— Saffron Chargers (@SaffronChargers) October 29, 2025
यात्रियों ने क्या बताया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का पर्स यात्रा के दौरान चोरी हो गया था. जब उसने इस बारे में रेलवे कर्मचारियों और पुलिस से मदद मांगी, तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसी लापरवाही से आक्रोशित होकर उसने गुस्से में ट्रेन की खिड़की तोड़ दी.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा -This is outrageous.
दूसरे ने सवाल किया, What would you call this in India – lack of civic sense or lack of faith in the system? तो कई यूजर्स ने उस बच्चे के लिए चिंता जताई. कुछ ने जताई महिला की मानसिक स्थिति पर चिंता
जहां कुछ लोगों ने महिला के व्यवहार को गलत बताया, वहीं कई ने उसकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए. एक यूजर ने टिप्पणी की, She looks mentally unstable, genuinely.
फिलहाल भारतीय रेलवे की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.


