Realme 11 सीरीज 10 मई को होगी लॉन्च, फोन में मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल कैमरा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 10 मई को चीन में अपनी Realme 11 सीरीज को पेश करने वाली है। इस सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro+ मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) अपने यजूर्स को खुश करने के लिए एक नई सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। 10 मई को चीन में अपनी Realme 11 सीरीज को पेश करने वाली है। इस सीरीज को चीन में नए लाइनअप के लॉन्चिंग इवेंट में सुबह करीब 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स को घरेलू मार्केट में उतारा जाएगा।

रियलमी की यह सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro+ मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। इन फोन में Media Tek Dimensity 700 प्रोसेसेर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा सीरीज के इस फोन में दमदार बैटरी दी गई है।

Realme 11 सीरीज के संभावित फीचर्स

Realme 11 सीरीज में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में रेजॉल्यूशन मिलता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी 7000 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।

इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W का फास्ट चार्जिंग सोपोर्ट देती है। इस सीरीज में फोन की लंबाई 161.6mm, चौड़ाई 73.9mm और मोटाई 8.2mm दिया जा सकता है। वहीं इस फोन का वजन 183 ग्राम का हो सकता है।

Realme 11 सीरीज का कैमरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Realme 11 Pro फोन में ड्यूल कैमका का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें 100 एमपी और 2 एमपी का कैमरा हो सकता है। Realme 11 Pro+ में 200 एमपी का प्राइमरी, 8 एमपी का दूसरा कैमरा और 2 एमपी का तीसरा रियर सेंसर कैमरा दिया गया है।

Realme 11 सीरीज के सभी मॉडल में 16जीबी रैम और 1TB तक के स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। खबरों के अनुसार Realme 11 सीरीज को dedicated moon photography mode में पेश किया जाएगा।

वहीं फोन में 2160Hz PWM dimming फीचर दिया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस सीरीज में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं दो इसे बाकी के फोन से बेहतर दिखाते हैं।

calender
27 April 2023, 01:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो