Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाइम कलर में हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy S23 Lime स्मार्टफोन में दो वेरिएंट के हैं। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज का प्राइस 74,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज का प्राइस 79,999 रुपये में पेश किया जाएगा।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए अपने Samsung Galaxy S23 फोन को नए कलर में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को लाइम कलर में पेश किया है। कंपनी ने इससे पहले चार कल र में लॉन्च किया था। इनमें क्रीम, ग्रीन, लावेंडर और फैंटम ब्लैक कलर शामिल है।

नए लुक और शानदार डिजाइन के साथ आप इस फोन को खरीद सकते हैं। इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन में 6.1 इंच की Full HD+डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोन में गोरिल्ला ग्लास विर्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है।

Samsung Galaxy S23 Lime का प्राइस

Samsung Galaxy S23 Lime स्मार्टफोन में दो वेरिएंट के हैं। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज का प्राइस 74,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज का प्राइस 79,999 रुपये में पेश किया जाएगा। इस फोन पर 8 हजार रुपये का बोनस मिल रहा है। साथ ही फोन पर 5 हजार का बैंक ट्रांजेक्शन ऑफर मिल रहा है।

Samsung Galaxy S23 Lime के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23 Lime फोन में इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विर्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। 6.1 इंच की Full HD+डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट मिलता है। फील देता है। यह एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 सपोर्ट पर काम करता है।

Samsung Galaxy S23 Lime का कैमरा और बैटरी

फोन में ट्रिपल कैमरे का विकल्प मिलता है। इसमें 50 एमपी का प्राइमरी, 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 एमपी 3x का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 12 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 3900mAh बैटरी दी गई है, जो 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन में 15वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट है।

calender
16 May 2023, 04:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो