Samsung Galaxy S24 Ultra अगले साल होगा लॉन्च, फोन की फीचर्स डिटेल हुई लीक

Samsung Galaxy : सैमसंग Samsung Galaxy S24 Ultra फोन को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है. इसमें 200 एमपी का मेन कैमरा मिलेगा.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Samsung Galaxy S24 Ultra : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन को पेश कर रही है. अब कंपनी गैलेक्सी एक और फोन को लॉन्च करने वाली है. इस डिवाइस का नाम Samsung Galaxy S24 Ultra है. सैमसंग इस फोन को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है. लेकिन फोन की डिटेल्स अभी से लीक हो गई है. लीक्स रिपोर्ट में बताया गया कि इस S24 Ultra में पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेगी. इसके लिए 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट मिलने वाला है.

Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S24 Ultra में 200 एमपी का मेन कैमरा मिलेगा. इसमें 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा, जिसमें IMX564 सेंसर दिया गया है, ये फोटो को बेहतर तरीके से कैप्चर करेगा. साथ ही 10 एमपी का टेलिफोटो कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि S24 Ultra में 48 एमपी का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी हो सकता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं 12जीबी रैम भी दी जा सकती है.

Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra फोन्स में 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें LTPO OLED M13 डिस्प्ले मिल सकती है. Samsung Galaxy S24 सीरीज का बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा होने वाला है. एक बार स्मार्टफोन को फुल चार्ज करके आप घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि S24 Ultra में 6.81 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. इसकी बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की हो सकती है.

calender
30 October 2023, 12:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो