score Card

भारत आ रही टेस्ला... अब महिंद्रा कैसे देगी चुनौती, Anand Mahindra ने किया खुलासा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ये स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी टेस्ला जैसी वैश्विक कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने भारतीय आर्थिक उदारीकरण के समय की प्रतिस्पर्धा का उदाहरण देते हुए कहा कि महिंद्रा ने हमेशा से बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला किया है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी टेस्ला जैसी वैश्विक कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये बयान उन्होंने उस सवाल के जवाब में दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि अगर एलन मस्क की टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करती है, तो महिंद्रा इसे किस तरह से चुनौती देगा. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला ने दिल्ली और मुंबई में दो शो रूम के लिए स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिससे ये संकेत मिलता है कि टेस्ला भारत में अपने लॉन्च के लिए तैयार है.

महिंद्रा का ये बयान भारतीय आर्थिक उदारीकरण के समय से शुरू हुई प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में था, जब विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियों का भारत में आना शुरू हुआ था. उन्होंने याद दिलाया कि 1991 में जब भारत का बाजार खुला, तो कई विदेशी कंपनियां जैसे डावू, फोर्ड, जनरल मोटर्स और हुंडई आई, लेकिन महिंद्रा ने उस समय की प्रतिस्पर्धा को सफलतापूर्वक निपटा लिया था.

'हम हमेशा से प्रतिस्पर्धा का सामना करते आए हैं'

महिंद्रा ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि हमसे ये सवाल 1991 से पूछे जा रहे हैं, जब भारतीय अर्थव्यवस्था खुली थी. पूछा जाता था कि हम टाटा, मारुति और अन्य एमएनसी कंपनियों के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करेंगे? लेकिन हम आज भी यहां हैं.” उन्होंने कहा कि हम इस बात के लिए पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं कि हम अगले एक शतक तक प्रासंगिक बने रहें. आप हमारे साथ हैं, तो हम इसे संभव बनाएंगे.”

महिंद्रा का एक पुराना पोस्ट

एक अलग पोस्ट में महिंद्रा ने टेस्ला के भारत में प्रवेश को लेकर 2018 में किए गए अपने पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- हां, नरेश. और अब बहुत कम लोग ही मेरे 2018 के पोस्ट को याद करते हैं, जब वह एक कठिन दौर से गुजर रहे थे.

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दिशा

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV400 और इलेक्ट्रिक XUV.e8 लॉन्च की है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट पर काफी ध्यान दे रही है. महिंद्रा का ये कदम भारत में बढ़ती हुई EV मांग के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

टेस्ला का भारत में इंटरेस्ट

इसी बीच, टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के संकेत दिए हैं. कंपनी ने हाल ही में भारत में कई पदों के लिए जॉब ओपनिंग पोस्ट की है, जिनमें टेस्ला एडवाइजर, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, और कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर शामिल हैं. ये कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच हालिया बैठक के बाद उठाया गया है.

calender
20 February 2025, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag