माफिया को ‘मिट्टी में मिलाने’ का काम शुरू, अतीक के करीबी के घर पर चला बुलडोजर

माफिया को ‘मिट्टी में मिलाने’ का काम शुरू, अतीक के करीबी के घर पर चला बुलडोजर

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

यूपी के बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी सरकार की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों पर एक्शन लिया जा रहा है। इस केस में एक आरोपी का पहले ही एनकाउंटर किया गया था लेकिन बुधवार को अब इस हत्याकांड में आरोपी जफर अहमद और अतीक अहमद की पत्नी के घर बुलडोजर पहुंच गया और कार्रवाई शुरू कर दी। जफर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले के घर को बुलडोजर से गिराया जा रहा है। इसी घर में अतीक का परिवार किराए पर रहता था। जफर के घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम बुधवार की सुबह प्रयागराज स्थित अतीक अहमद की पत्नी और माफिया के करीबी जफर अहमद के घर पहुंची जिसके बाद उनके घरों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ। बुलडोजर पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के कसारी मसारी इलाके स्थित घर पर पहुंचा जिसके बाद उसे ढहाने का काम शुरू किया गया। आरोप है कि ये घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया है। ये घर जफर अहमद के नाम पर है। जफर के इसी दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम गिरा रही है। दो मंजिला घर की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ बताई जा रही है। अतीक का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर ने ही उसके परिवार को पनाह दी थी। बता दें कि जफर अतीक का खास गुर्गा है। दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं। हाल ही में उमेश पाल ने जफर पर भी केस दर्ज कराया था।

इससे पहले विधानसभा में सीएम योगी ने चेतावनी भरे लजहे में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य कर रही है।राया था. अरबाज (25) पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

बता दें कि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को धूमनगंज में की गई थी। इसमें 13 शूटर शामिल थे। 6 गोली चला रहे थे, जबकि 7 बैकअप में थे। हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी। अशरफ बरेली जेल में बंद है। जेल से ही दोनों वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे। ये खुलासा इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और हत्या में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ के दौरान किया।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो