score Card

Viral Video : महिला ने अपने गले में डाला इतना सुंदर अजगर

हमने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे हैं जिसमें लोग अजगर को अपने गले में लपेटकर कर घुमते रहते हैं लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देख लोग दंग रह गए हैं।

हमने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे हैं जिसमें लोग अजगर को अपने गले में लपेटकर कर घुमते रहते हैं लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देख लोग दंग रह गए हैं।

दरअसल वीडियो में एक महिला अपने गले में बेहद खूबसूरत अजगर लपेटकर उसके साथ खेल रही है, मानों जैसे वो कई खिलौना हो, अजगर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना भारी भरकम होगा, लेकिन महिला बड़े आराम से उसे गले में डालकर कैमरा के सामने मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है।

 

वीडियो में अजगर जितना विशालकाय और खतरनाक लग रहा है, उतना ही खूबसूरत भी है। यह अजगर देखने में इतना ज्यादा सुंदर है कि आपके सांपों के प्रति खौफ वाली सोच को ही खत्म कर देगी। काफी दुर्लभ सांप ऐसे होते हैं जिनकी खाल ऐसी अलग-अलग रंगों में चमक मारती हो। और इसी वजह है से लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।

 

आप को बता दें कि ये सांप पाइथन के प्रजाति का है, इसे रेनबो पाइथन भी कहा जाता है। इस वीडियो को yournatureshub ने अपने INSTAGRAM पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोग शेयर भी कर रहे है। लोग वीडियो में इस सतरंगी पाइथन को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इस सांप के अनोखे रंग की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे खतरनाक भी बता रहा है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag