score Card

'इसे दूर करो वरना...', तमतमाई महिला ने उड़ती फ्लाइट में किया हंगामा, देखकर क्रू मेंबर रह गए हैरान, देखें Video

उड़ते प्लेन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पैसेंजर अपने बगल में बैठे पुरुष पैसेंजर पर बुरी तरह भड़की हुई नजर आ रही है. बात इतनी बढ़ जाती है कि क्रू मेंबर्स को आकर हस्तक्षेप करना पड़ता है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आपने रोडवेज बस और ट्रेनों में सीट को लेकर किचकिच और मारपीट होते हुए तो बहुत बार देखी होगी, लेकिन फ्लाइट में ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. चूंकि, बहुत कम समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, इसलिए फ्लाइट पैसेंजर्स समझदारी का परिचय देते हुए मामले को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर फ्लाइट में महिला के झगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला...  

दरअसल, एक फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर ने बगल में बैठे शख्स को लेकर हंगामा कर दिया. इस दौरान वह फ्लाइट में तेजी से चीखती चिल्लाती नजर आ रही है. मामला इतना बिगड़ गया कि शांत कराने के लिए क्रू मेंबर्स को आना पड़ गया. इसके बाद भी महिला नहीं रुकी और चीखते हुए कहती रही- ‘इसे दूर ले जाओ, वरना.’

महिला के बर्ताव पर उठ रहे सवाल

यह फ्लाइट एयर इंडिया की बताई जा रही है. वायरल वीडियो को देखकर इंटरनेट की पब्लिक जरूर तरह-तरह की बातें कर रही है. कुछ लोग महिला के बर्ताव को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने व्यक्ति को अपने साथ हुए उत्पीड़न और असुविधा के लिए एयरलाइन पर केस करने की सलाह दी है.

बीच बचाव के लिए क्रू मेंबर्स को आना पड़ा 

वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक पुरुष पैसेंजर को बाहर निकालने की बात करती हुई नजर आ रही है. बात इतनी बढ़ जाती है कि क्रू मेंबर्स को आकर हस्तक्षेप करना पड़ता है. महिला गुस्से से तमतमाते हुए क्रू मेंबर से कहती है, मैं तुम्हें चेतावनी दे रही हूं. इसे बाहर निकालो, वरना… इसके बाद अपशब्दों का इस्तेमाल करती है. इस पर पुरुष पैसेंजर भी उसे वही अपशब्द कहता है, जिसके बाद महिला का पारा और हाई हो जाता है.

@ShoneeKapoor एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने #feminists हैशटैग के साथ लिखा, पुरुष वास्तव में महिला के बगल में बैठने के बजाय बच्चों के बगल में बैठना पसंद करते हैं. मैं सभी महिलाओं को तो नहीं जानता, पर सभी से बचना ही एकमात्र रास्ता है. 20 जनवरी को शेयर हुई 35 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 10 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में टिप्पणियों की बौछार हो गई है.

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

एक यूजर ने कमेंट किया, आखिर हुआ क्या है और ये महिला ऐसे क्यों बिहेव कर रही है. दूसरे यूजर ने कहा, वाह री मैडम. एक तो भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया. ऊपर से बाहर निकलवाने की धमकी. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्लिप देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला को ही ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा, वो दिन दूर नहीं जब महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्लेन उड़ेंगे.

calender
21 January 2025, 03:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag