score Card

पेट में तैरती मिली जिंदा मछली, डॉक्टरों के भी उड़ गए होश

आपने कई अजीबोगरीब मेडिकल केस सुने होंगे, जैसे पेट से बालों का गुच्छा निकलना. इसी कड़ी में चीन के एक शख्स के पेट से जिंदा मछली निकाली गई. तेज दर्द पर अस्पताल पहुंचा था, जहां सर्जरी कर डॉक्टरों ने यह हैरान कर देने वाला मामला पाया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आपने शायद अजीबोगरीब मेडिकल केस के बारे में सुना होगा, लेकिन चीन के हुनान प्रांत से सामने आया एक मामला है जो बेहद हैरान कर देने वाला है. एक शख्स के पेट में अचानक बहुत तेज दर्द शुरू हो गया. वह अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच शुरू की. पेट का सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि उसके पेट में एक लंबी, तैरती हुई चीज घुस गई है, जो आंतों की दीवार को छेद कर अंदर गहराई तक चली गई थी.

इस स्थिति में शख्स के पेट में गंभीर संक्रमण यानी पेरिटोनाइटिस का खतरा था. पेरिटोनाइटिस पेट की झिल्ली में होने वाला संक्रमण है, जो आमतौर पर तब होता है जब आंतों या पेट के किसी अंग में छेद हो जाए और संक्रमण फैलने लगे. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आपातकालीन लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करने का फैसला लिया.

पेट में तैरती मिली जिंदा मछली

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को बेहद चौंकाने वाली बात पता चली. पेट के अंदर से एक जिंदा ईल (eel) निकली. ईल एक लंबी, सांप जैसी मछली होती है, जो नदियों, झीलों और समुद्रों में पाई जाती है. इसकी त्वचा चिकनी और चमकदार होती है. ईल की कई प्रजातियां मीठे पानी और कुछ खारे पानी में रहती हैं. यह मछली बहुत लचीली होती है, जिससे यह शरीर के अंदर घुस सकती है.

डॉक्टरों के भी उड़ गए होश

डॉक्टरों ने पाया कि ईल ने आंतों की दीवार को पूरी तरह से छेद दिया था और पेट की अंदरूनी गुहा में तैर रही थी. इसके कारण शख्स का पेट बहुत सख्त हो गया था और संक्रमण फैलने का खतरा था. सर्जनों ने क्लैंप जैसे उपकरणों की मदद से इस जीवित ईल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला. ऑपरेशन के बाद व्यक्ति की हालत सुधर गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जिंदा मछली के कारण पेट में हुआ सर्जिकल ऑपरेशन

यह मामला मेडिकल जगत में एक चमत्कार जैसा माना जा रहा है, क्योंकि पेट में जिंदा मछली का होना बेहद दुर्लभ और असामान्य घटना है. ईल नरम मिट्टी में छेद करने के लिए जानी जाती है, इसलिए यह आसानी से इंसानी आंत में छेद कर सकती है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईल उस व्यक्ति के शरीर में कैसे घुसी. कुछ लोग मानते हैं कि शख्स गलती से ईल पर बैठ गया होगा.

यह घटना मेडिकल इतिहास में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना के रूप में दर्ज हो चुकी है, जो शरीर की रहस्यमयी और अद्भुत क्षमताओं को भी दर्शाती है.

calender
10 July 2025, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag