score Card

'इंडिया? वेलकम ब्रदर...' अफगानिस्तान में भारतीय पहचान सुनते ही तालिबान बोले 'नो चेकिंग', Video वायरल

India Afghanistan Brother Video: अफगानिस्तान में एक भारतीय बाइक राइडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तालिबान सैनिकों ने उसे देखकर मुस्कुराते हुए बिना पासपोर्ट जांचे जाने दिया. जैसे ही पर्यटक ने बताया कि वह भारत से है, सैनिकों कहते हैं "इंडिया अफगानिस्तान ब्रदर नो प्रोब्लम नो चेकिंग."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India Afghanistan Brother Video: अफगानिस्तान से सामने आया एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तालिबान सैनिकों का एक भारतीय पर्यटक के प्रति अपनापन देखकर लोग हैरान हैं. आमतौर पर सख्त और सतर्क रहने वाले तालिबान गार्ड्स ने इस भारतीय शख्स को न सिर्फ बिना पासपोर्ट चेक किए जाने दिया, बल्कि मुस्कुराते हुए वेलकम ब्रदर कहकर आगे बढ़ा दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारतीय बाइक राइडर अफगानिस्तान की सड़कों पर सफर कर रहा है और रास्ते में उसे तालिबान के एक चेकप्वाइंट पर रोक लिया जाता है. जैसे ही उसने बताया कि वह भारत से है और काबुल जा रहा है, वहां मौजूद सैनिकों के चेहरे का भाव तुरंत बदल गया चेहरे पर सख्ती की जगह मुस्कुराहट आ गई.

भारतीय पहचान सुनते ही नरम हुए तालिबान

पर्यटक के हेलमेट कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही भारतीय शख्स बताता है कि वह इंडिया से आया है, सैनिक मुस्कुराते हुए कहता है, "इंडिया अफगानिस्तान ब्रदर नो प्रोब्लम नो चेकिंग." इसके बाद सैनिक ने उसे बिना किसी औपचारिकता के आगे जाने की अनुमति दे दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो पहले एक्स पर शेयर किया गया, जिसके साथ लिखा था, "अफगानिस्तान में एक भारतीय पर्यटक को तालिबान ने नियमित पासपोर्ट जाँच के लिए एक चौकी पर रोक लिया. लेकिन जैसे ही उसने बताया कि वह भारत से है, उन्होंने मुस्कुराते हुए उसका स्वागत किया और उसके दस्तावेजों की जांच किए बिना ही उसे जाने दिया. अफ़गानिस्तान अपने सच्चे दोस्तों के साथ ऐसा ही व्यवहार करता है."

वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "हम सबने बचपन में काबुलीवाला की कहानी सुनी है, भारतीयों का अफगान लोगों से प्यार आज भी जिंदा है." वहीं दूसरे ने कहा, "इंटरस्टिंग स्टोरी! कभी-कभी ऐतिहासिक और व्यक्तिगत रिश्ते कागजी दस्तावेजों से ज्यादा काम आते हैं."

calender
09 October 2025, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag