score Card

जनसुराज ने किया 51 उम्मीदवारों का ऐलान, प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे चुनाव; राघोपुर से होगी प्रचार की शुरुआत

जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि प्रचार और रणनीति पर फोकस करेंगे. वे राघोपुर से अभियान शुरू करेंगे. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अगले तीन दिनों में की जाएगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. पार्टी ने अपने पहले चरण में 51 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. हालांकि, इस सूची में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है. इससे यह साफ संकेत मिला है कि वे खुद इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान को प्राथमिकता देंगे.

प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ेंगे

सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर की योजना पूरे राज्य में सभी 243 सीटों पर पार्टी को मज़बूती से चुनाव लड़वाने की है. यही वजह है कि उन्होंने खुद को चुनावी मैदान से दूर रखा है. पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि वे राघोपुर या करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने रणनीतिकार की भूमिका में ही रहने का फैसला लिया है.

घोषणा में मौजूद रहे पार्टी के शीर्ष नेता

उम्मीदवारों की घोषणा के वक्त प्रशांत किशोर मंच पर नहीं दिखे. पार्टी की ओर से यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की अगुवाई में की गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह और यदुवंश गिरि भी उपस्थित रहे. इससे यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी संगठनात्मक तौर पर मजबूत ढंग से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

राघोपुर से होगी प्रचार की शुरुआत

हालांकि, प्रशांत किशोर पूरी तरह चुनावी अभियान से बाहर नहीं हैं. पार्टी ने ऐलान किया है कि वे राघोपुर सीट से जन संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. यह सीट खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि यहां से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधायक हैं. ऐसे में यहां से प्रचार शुरू करना रणनीतिक तौर पर एक बड़ा संदेश हो सकता है.

तीन दिन में बाकी उम्मीदवारों की सूची

उदय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में बाकी बची सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. जन सुराज पार्टी की कोशिश है कि हर क्षेत्र से योग्य, स्वच्छ और जनता से जुड़े चेहरे मैदान में उतारे जाएं.

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

बेलबर – ब्रजकिशोर पंडित

मटिहानी – डॉ. अरुण कुमार

बाल्मीकि नगर – डॉ. द्रिग नारायण प्रसाद

लौरिया – सुनील कुमार

हरसिद्धि (एससी) – अवधेश राम

ढाका – डॉ. लाल बाबू प्रसाद

सुरसंड – उषा किरण

रून्नीसैदपुर – विजय कुमार साह

बेनीपट्टी – मोहम्मद परवेज आलम

निर्मली – राम प्रवेश कुमार यादव

कोचाधामन – अबू अफ्फान फारुकी

प्राणपुर – कुणाल निषाद उर्फ सोनू सिंह

सहरसा – किशोर कुमार

calender
09 October 2025, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag