रणबीर के बाद अब जसप्रीत सिंह बुरी तरह फंसे, केरल पर की गई टिप्पणी ने बढ़ाई मुश्किलें
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के हालिया एपिसोड में कॉमेडी के नाम पर असंवेदनशील टिप्पणियां की गई, जिससे विवाद खड़ा हो गया. जसप्रीत सिंह केरल की लिटरेसी दर पर तंज कसने के बाद मलयाली लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई, वहीं रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा की आपत्तिजनक टिप्पणियों ने आग में घी डालने का काम किया.

कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का हालिया एपिसोड विवादों में घिर गया है. शो में पैनलिस्ट द्वारा किए गए नस्लवादी, भद्दे और असंवेदनशील चुटकुले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. खासकर, रणवीर इलाहाबादिया (बीयर बाइसेप्स), अपूर्व मखीजा (द रिबेल किड) और जसप्रीत सिंह की टिप्पणियों को लेकर लोग नाराज हैं.
केरल पर की गई टिप्पणी ने भड़काया विवाद
शो में एक केरल की कंटेस्टेंट भी आई थी, जिससे उसके राजनीतिक झुकाव को लेकर सवाल किए गए. जब उसने बताया कि उसे राजनीति में दिलचस्पी नहीं है और वह वोट नहीं करती, तो कॉमेडियन जसप्रीत सिंह ने तंज कसते हुए कहा - 'केरल सार, 100 पर्सेंट लिटरेसी सार!' जैसे ही जसप्रीत ने ये कहा, पैनल में मौजूद अन्य सदस्य ठहाके मारकर हंसने लगे.
सोशल मीडिया पर मलयाली लोगों का गुस्सा
जसप्रीत की इस टिप्पणी पर मलयाली लोगों ने नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने इस मजाक को नस्लवादी और अपमानजनक करार दिया. लोगों का कहना है कि कॉमेडी के नाम पर क्षेत्रीय पहचान का मजाक उड़ाना गलत है. समय रैना के शो को 'फूहड़' और 'भद्दे टेस्ट वाला' बताया जा रहा है.
रणवीर और अपूर्व की आपत्तिजनक टिप्पणियां
इस पूरे विवाद में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा भी निशाने पर आ गए हैं. रणवीर ने माता-पिता और परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. अपूर्व मखीजा ने तो अपनी मां को लेकर बेहद अश्लील बयान दे दिया, जिससे दर्शक भड़क गए.
FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अपूर्व मखीजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है.
सोशल मीडिया पर लोग शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं.


