पढ़ाई भी और फन भी! इस छात्र के नमकीन थैले का वीडियो इंटरनेट पर छाया
एक स्टूडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने कॉपी-किताबें बैग की जगह नमकीन के पैकेट में रखी हैं. यह जुगाड़ देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जो लोगों को चौंका देता है या हंसा देता है. कभी कोई मज़ेदार स्टंट तो कभी जुगाड़ से भरे वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं, जबकि कुछ को अपने स्कूल के दिन याद आ गए.
स्कूल क्लासरूम का वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक स्कूल क्लासरूम दिखाया गया है. क्लास में छात्र नज़र नहीं आ रहे लेकिन उनकी मौजूदगी के सबूत के तौर पर हर बेंच पर बैग रखे हुए हैं. इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स ने पारंपरिक स्कूल बैग रखे हैं, जिनमें कॉपी-किताबें रखी गई हैं. मगर एक छात्र का तरीका सबसे अलग है.
लड़कियां : मैं छोटी बिल्ली वाला गुलाबी रंग का बैग लेकर ही जाऊंगी !!
— Byomkesh (@byomkesbakshy) July 22, 2025
मीनवाइल लड़के : pic.twitter.com/ekfkfp0PCw
वीडियो में देखा गया कि एक स्टूडेंट ने अपना सारा सामान किसी बैग में नहीं, बल्कि एक बड़े नमकीन के पैकेट में रख रखा है. यह देखकर लोग चकित रह गए. बारिश के मौसम को देखते हुए यह अनोखा जुगाड़ समझदारी भरा भी लगता है क्योंकि नमकीन का पैकेट प्लास्टिक का होता है और उससे किताबें भीगने से बच सकती हैं. इसी कारण यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया है.
यूज़र्स के कमेंट
लोग इस अतरंगी तरकीब को मज़ाक के रूप में देख रहे हैं. कई यूज़र्स ने कमेंट्स में अपना अनुभव भी साझा किया. किसी ने लिखा कि यह तो "रफ कॉपी और एक पेन" वाला मामला लगता है. एक और यूज़र ने इसे ‘जुगाड़’ कहकर सराहा. वहीं, किसी ने अपने बचपन की बात साझा करते हुए लिखा कि "मैं एक बार छोटे ट्रॉली बैग के साथ स्कूल गया था."
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @byomkesbakshy नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 7,000 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.


