score Card

ब्रेकअप हो गया है अब मुझे ब्रेक चाहिए...Gen Z ने मांगी छुट्टी, बॉस ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर आय दिन तरह-तरह की खबरे आती रहती है. ठीक आज गुरुग्राम की नॉट डेटिंग कंपनी से कुछ इसी तरह की खबर सामने आई है. जिसमें कर्मचारी अपने ब्रेकअप होने की वजह से छुट्टी चाहता है. कर्मचारी का अप्लिकेशन चर्चा का विषय बन गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हरियाणा : गुरुग्राम से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. यहां एक कर्मचारी ने अपने बॉस से छुट्टी मांगते हुए एक ऐसी वजह बताई जो अक्सर लोग छिपाते हैं. उसने साफ शब्दों में लिखा कि हाल ही में उसका ब्रेकअप हुआ है और वह मानसिक रूप से काम पर ध्यान नहीं लगा पा रहा है. यह ईमानदार स्वीकारोक्ति अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और इसे ‘अब तक का सबसे ईमानदार लीव एप्लिकेशन’ कहा जा रहा है.

लीव एप्लिकेशन ने जीता लोगों का दिल
आपको बता दें कि यह मामला गुरुग्राम की नॉट डेटिंग (Knot Dating) कंपनी से जुड़ा है. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर जसवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा किया. उन्होंने लिखा “कल मुझे अब तक का सबसे ईमानदार लीव एप्लिकेशन मिला. जेन जेड फिल्टर नहीं करता.” कर्मचारी के मेल में लिखा था “हेलो सर, हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है. इस वजह से मैं फोकस नहीं कर पा रहा हूं. ऐसे में मुझे कुछ दिन के लिए छुट्टी चाहिए. मैं वर्क फ्रॉम होम कर रहा हूं और 28 से 8 तारीख तक की छुट्टी चाहता हूं.”

CEO और सोशल मीडिया यूजर्स की मजेदार रिएक्शन
जसवीर सिंह की पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. कई लोगों ने कर्मचारी की सच्चाई की सराहना की, वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा “कुछ लोग तो शादी के लिए भी इतनी छुट्टियां नहीं लेते.” इस पर जसवीर सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया “मुझे लगता है ब्रेकअप के लिए शादी से कहीं अधिक छुट्टियों की जरूरत पड़ती है.”

बदलती कॉर्पोरेट संस्कृति की झलक 
यह घटना केवल एक मजेदार ऑफिस स्टोरी नहीं है, बल्कि यह बदलती कॉर्पोरेट संस्कृति की झलक भी पेश करती है. पहले जहां “ब्रेकअप” जैसी वजह को तुच्छ माना जाता था, वहीं आज कंपनियां कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को गंभीरता से लेने लगी हैं.

एक साधारण लीव एप्लिकेशन ने कार्यस्थल पर मानवता और समझदारी की एक नई मिसाल कायम की है. जसवीर सिंह का यह कदम और उनका हल्का-फुल्का रवैया आधुनिक भारत की बदलती कार्य संस्कृति को दर्शाता है, जहां अब ईमानदारी, संवेदनशीलता और मानसिक स्वास्थ्य को बराबर सम्मान दिया जा रहा है.

calender
29 October 2025, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag