बिना शादी के 87 बच्चों के पिता बना ये शख्स, जल्द लगाएगा शतक! जानिए क्या है मिशन?
California:अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले एक शख्स अपनी अनोखी उपलब्धि की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस शख्स का नाम काइल है जो बिना शादी के 87 बच्चों के पिता बनने का तमगा हासिल किया है. उनका कहना है कि वह इस साल के अंत तक वह 100 बच्चों का पिता बनने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे.

California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले काइल गोर्डी इन दिनों चर्चा में हैं. 32 साल के काइल शादी नहीं किए हैं लेकिन फिर भी वो 87 बच्चों के पिता बनकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उनका कहना है कि वह इस साल के अंत तक 100 बच्चों के पिता बनने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे. काइल का यह मिशन उन महिलाओं की मदद करना है, जो परिवार शुरू करने का सपना देखती हैं.
दरअसल, काइल अपना स्पर्म डोनेशन करते हैं. काइल ने अब तक दुनिया के कई देशों में अपने स्पर्म दान किए हैं और वह चाहते हैं कि उनके बच्चे हर कोने में हों. उनका कहना है कि इस मिशन को वह तब तक जारी रखेंगे, जब तक उनकी जरूरत है.
10 साल का है सबसे बड़ा बच्चा
काइल गोर्डी ने अब तक स्पर्म डोनेशन के जरिए 87 बच्चों को जन्म दिलाया है. उनका सबसे बड़ा बच्चा 10 साल का है. काइल ने बताया, "मुझे खुशी होती है कि मैं उन महिलाओं की मदद कर पाया, जो अपने परिवार की उम्मीद छोड़ चुकी थी. लेकिन मैं अब भी दुनिया की आबादी पर बड़ा असर नहीं डाल पाया हूं, इसलिए यह काम जारी रखूंगा."
अलग-अलग देशों में मौजूद हैं बच्चे
काइल के बच्चों में से 14 इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन और नॉर्वे में हैं. उनका अगला लक्ष्य जापान, आयरलैंड और यूरोप के अन्य देशों में अपने बच्चों को जन्म दिलाने का है. उन्होंने कहा, "मैं जापान और आयरलैंड की कुछ महिलाओं से बात कर रहा हूं. इन देशों में मेरे बच्चे नहीं हैं और मैं 2025 तक वहां जाने की योजना बना रहा हूं."
स्पर्म डोनेशन के लिए मिली पहचान
काइल ने अब तक दुनियाभर के कई महिलाओं की मदद की है जिसकी वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है. उनका मानना है कि वह इस मिशन को बिना किसी सीमा के जारी रखेंगे. द स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में केवल तीन लोग ही 100 बच्चों के पिता बनने का खिताब हासिल कर पाए हैं.
तय नहीं है बच्चों की संख्या
काइल गोर्डी का कहना है कि उन्होंने कभी यह तय नहीं किया कि वह कितने बच्चों के पिता बनेंगे. उन्होंने कहा, "मैं तब तक बच्चों को जन्म दिलाने में मदद करता रहूंगा, जब तक लोगों को मेरी जरूरत है."


