score Card

1.37 पर एंट्री, 2.33 पर बाहर...सैफ के घर की सीढ़ियां चढ़ते हुए हमलावर का Video आया सामने

संदिग्ध युवक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. उस पर पहले से 4-5 केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि यह शख्स पहले भी चोरी के लिए लोगों के घरों में घुसा है. हालांकि, क्या यह वही शख्स है, जिसने सैफ पर हमला किया है. इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अळी खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. मुंबई के ताडदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया. 

संदिग्ध युवक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. उसपर पहले से 4-5 केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि यह शख्स पहले भी चोरी के लिए लोगों के घरों में घुसा है. हालांकि, क्या यह वही शख्स है, जिसने सैफ पर हमला किया है. इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. 

सामने आया हमलावर का नया वीडियो

इस बीच सैफ अली खान के हमले से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेड सामने आया है, जिसमें हमलावर एक्टर के घर की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि युवक नंगे पैर सीढ़ियां चढ़ रहा है, जिससे कि उसके घर में घुसने की भनक किसी को न लगे. शख्स ने नकाब बांधा हुआ है. ये शख्स 16 जनवरी की रात तकरीबन 1.37 की बात है. इसके बाद लगभग 2.33 बजे चोर को सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया. उतरते हुए उसके चेहरे पर नकाब नहीं था.

16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर एक अनजान शख्स घुस गया था. इसे उनके घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया. सैफ अली खान ने शख्स का सामना किया और हाथापाई के बाद शख्स ने एक्टर को चाकू मार दिया. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ में भी फंस गया था. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.

पुलिस ने जब्त किया ब्लेड

बता दें कि सैफ अली खान के शरीर से निकाले गए हेक्सा ब्लेड को पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. 

खून से लथपथ थे सैफ अली खान

डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान जब हॉस्पिटल में आए थे तो खून से लथपथ थे लेकिन वे किसी शेर की तरह चल रहे थे. वो अपने बेटे तैमूर के साथ थे. डॉक्टर्स ने कहा कि सैफ अब बिल्कुल ठीक हैं. सैफ को ICU से स्पेशल वॉर्ड भेजा जा रहा है. सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं. सैफ को चलने में कोई दिक्कत नहीं है और वे  सौभाग्यशाली हैं.  उन्होंने स्ट्रेचर तक नहीं मांगा था.

calender
17 January 2025, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag