छी, खाने में कॉकरोच! शख्स ने फेमस रेस्टोरेंट से पार्सल कराया पनीर टिक्का सैंडविच, खोला तो उड़ गए होश
Cockroach in sandwich: उज्जैन के एक फेमस रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक ग्राहक ने पार्सल किए गए पनीर टिक्का सैंडविच में मरा हुआ कॉकरोच मिलने की शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंडविच को जांच के लिए जब्त कर लिया.

Cockroach in sandwich: उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके के एक फेमस रेस्टोरेंट में साफ-सफाई को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक ग्राहक को पार्सल किए गए पनीर टिक्का सैंडविच में मरा हुआ कॉकरोच मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्राहक ने तुरंत रेस्टोरेंट मालिक को इस बारे में सूचित किया और खाद्य विभाग को भी शिकायत दी.
शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंडविच को जांच के लिए जब्त कर लिया. शुरुआती जांच में सैंडविच में कॉकरोच पाए जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. इस घटना के बाद रेस्टोरेंट की साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
पनीर टिक्का सैंडविच में मिला मरा हुआ कॉकरोच
रवि बेदी नामक ग्राहक ने नानाखेड़ा स्थित सागर गैरे रेस्टोरेंट से पनीर टिक्का सैंडविच पार्सल करवाया था. घर पहुंचकर जब उन्होंने सैंडविच खोला, तो उसमें एक मरा हुआ कॉकरोच देखकर वह चौंक गए. इस घटना से नाराज रवि ने रेस्टोरेंट मालिक को फोन कर शिकायत की.
रेस्टोरेंट मालिक ने मानी गलती
रवि बेदी द्वारा शिकायत किए जाने पर रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और दूसरा सैंडविच देने की पेशकश की. हालांकि, रवि इस प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी.
खाद्य विभाग ने किया निरीक्षण
शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी बीएस देवलिया मौके पर पहुंचे और सैंडविच को जब्त कर लिया. देवलिया ने बताया, "हमें ग्राहक से शिकायत मिली थी. शुरुआती जांच में सैंडविच में कॉकरोच मिला है. विस्तृत जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी."
ग्राहक ने रेस्टोरेंट पर लगाए गंभीर आरोप
रवि बेदी ने बताया, "यहां का खाना बिल्कुल साफ नहीं है. कई लोगों ने पहले भी शिकायत की है. रेस्टोरेंट में गंदगी फैली हुई है और सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. हमने पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर किया था, लेकिन उसे खोलते ही उसमें मरा हुआ कॉकरोच मिला. यह बेहद शर्मनाक है."
खाद्य सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्राहक अब रेस्टोरेंट्स की साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं. खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.