score Card

Viral Video: इस दादी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दादी ने 'सजना वे सजना' गाने पर शानदार डांस किया है. 70 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी और डांस मूव्स देखकर हर कोई दंग रह गया है. दादी, जिन्हें डांसिंग दादी के नाम से जाना जाता है, ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया. यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जानें कैसे इस दादी ने सबका दिल जीत लिया!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो दिल को छू लेते हैं और हमें एक नई ऊर्जा से भर देते हैं. इस बार एक खास वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है. इस वीडियो में एक दादी ने ऐसा डांस किया है कि देखकर किसी का भी मुंह खुला का खुला रह जाएगा.

दादी का नाम रवि बाला शर्मा है जिन्हें डांसिंग दादी के नाम से भी जाना जाता है. डांसिंग दादी के डांस मूव्स देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इस वीडियो में दादी ने फिल्म "विकी विद विद्या" के गाने 'सजना वे सजना' पर शानदार डांस किया है.

दादी के कमाल के डांस मूव्स

दादी का असली नाम रवि बाला शर्मा है और वे सोशल मीडिया पर डांसिंग दादी के नाम से मशहूर हैं. इस वायरल वीडियो में दादी ने अपने अद्भुत डांस से सभी का दिल जीत लिया है. उनकी ऊर्जा और कमाल के डांस मूव्स बिलकुल प्रोफेशनल डांसर जैसे हैं. दादी की उम्र भले ही बढ़ रही हो लेकिन उनके डांस के आगे युवा डांसर भी फेल होते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो की सफलता

दादी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके आधिकारिक अकाउंट @ravi.bala.sharma से शेयर किया गया है, जहां उनके 6.41 लाख फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को अब तक 2.93 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और एक मिलियन के करीब लोग इसे देख चुके हैं.

प्रशंसा के काबिल

दादी के डांस को देखकर लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह मेरी अब तक की देखी गई सबसे प्यारी रील है, क्यूट दादी जी, आई लव यू.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छे लगते हो दादी जी, अपनी ज़िन्दगी का मजा लो, दुनिया को अनदेखा कर के.' एक और यूजर ने कहा, 'वाह, आप बहुत प्यारा डांस करती हैं, मैं आपको आज से अपना गुरु मानती हूं.'

एक नई प्रेरणा

दादी का यह वीडियो सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि यह हमें यह सिखाता है कि उम्र केवल एक संख्या है. अगर मन में जोश और ऊर्जा हो, तो हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. डांसिंग दादी ने साबित कर दिया है कि जीवन को पूरी तरह जीने का कोई उम्र नहीं होती.

इस प्रकार, दादी का यह डांस वीडियो हमें याद दिलाता है कि खुशी और उमंग के लिए हमें कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. डांसिंग दादी का यह वीडियो हर किसी के दिल में एक नई उम्मीद और प्रेरणा जगाता है.

calender
03 November 2024, 09:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag