score Card

हाथी ने महिला की गोद में रख दिया पैर, Video देख पसीज जाएगा आपका दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों हथिनी और महिला का एक बेहद भावुक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला गाना गाती नजर आ रही है, जबकि हथिनी प्यार से अपनी सूंड़ उसके चारों ओर लपेट लेती है और अपना पैर उसकी गोद में रख देती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elephant Woman Viral Video: जानवरों और इंसानों के बीच बनने वाला रिश्ता अक्सर दिल को छू जाता है. खासकर हाथी, जो अपनी बुद्धिमत्ता, संवेदनशीलता और सामाजिक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, इंसानों के साथ बेहद खास जुड़ाव बना लेते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक दिल पसीज देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स इमोशनल हो गए.

यह वीडियो सेव एलीफेंट फाउंडेशन के संस्थापक लेक चैलर्ट ने शेयर किया है. इसमें एक महिला को बैठकर गाना गाते देखा जा सकता है, जबकि पास खड़ी हथिनी प्यार से अपनी सूंड़ उसे लपेटे हुए है और धीरे से अपना पैर उसकी गोद में रख देती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला के गाना गाने पर ऐसा करती है हथिनी

वीडियो शेयर करते हुए हथिनी की केयरटेकर ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा , "हर बार जब मैं फा माई के लिए गाती हूं, तो वह अपने पैरों को मेरे गले लगाकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती है, यह भूलकर कि उसके पैर बहुत भारी हैं! लेकिन उस पल में, उसका कोमल हृदय एक हाथी के भार को भी हल्का महसूस करा देता है." उन्होंने आगे लिखा कि, इंसानों की तरह ही हाथियों में भी गहरी भावनाएं होती हैं. प्रेम, आनंद और कृतज्ञता व्यक्त करने की उनकी क्षमता असाधारण है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 4 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो पर यूजर्स की भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "यह पूरे हफ्ते में मैंने देखी सबसे खूबसूरत चीज है, इसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए." दूसरे ने लिखा, "हाथी जिस तरह से उसे गले लगाता है, उससे पता चलता है कि उसमें कितना प्यार और विश्वास है, यह दिल को छू लेने वाला है." एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया दी,"यह क्लिप साबित करती है कि जानवर भी इंसानों की तरह गहरी भावनाएं महसूस करते हैं, कितना अनमोल बंधन है."

calender
06 September 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag