कभी बाढ़, कभी सूखा... भारत के फैसले से पाकिस्तान में दोहरी मुसीबत, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Pakistan social media: भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान में सूखा और बाढ़ की दोहरी समस्या पैदा हो गई है. पाकिस्तान में जेहलम नदी में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस समय सोशल मीडिया पर ये ट्रैंडिंग टॉपिक बना हुआ है.

Pakistan social media: भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. इस समझौते के तहत पाकिस्तान को सिंधु, चेनाब और जेहलम नदियों का पानी मिलता था, लेकिन अब भारत ने इस आपूर्ति को रोकने का निर्णय लिया है. यह कदम जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को युद्धकृत कदम करार दिया है, वहीं भारत ने साफ किया है कि वह पाकिस्तान को एक भी पानी की बूंद नहीं देगा.
पाकिस्तान में, जहां पहले से ही चेनाब नदी में सूखा आने की आशंका थी, अब स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भारत ने बिना सूचना के जेहलम नदी में पानी छोड़ दिया, जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग यह दावा कर रहे हैं कि भारत ने बिना चेतावनी के जेहलम नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ दिया, जिसके कारण मुजफ्फराबाद के पास जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई है. इस वजह से बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है और आपातकालीन टीमों को तैनात कर दिया गया है.
They wanted water 🙌
BREAKING:
Flooding starts in Pakistan after India unexpectedly releases water in the Jhelum River without prior notification.
Locals worry that the situations could get much worse if the water keeps flowing from India.
🇮🇳🇵🇰
Join | https://t.co/bq8DAxMRoA pic.twitter.com/DK3q9uNe15— Satyaagrah (@satyaagrahindia) April 26, 2025
कभी बाढ़, कभी सूखा...
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि जब वे सूखा आने की तैयारी कर रहे थे, अचानक बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जलवा कभी बाढ़, कभी सूखा. इस सुबह इतनी पानी भेजी गई कि बाढ़ आ गई, और अब डेम भी बंद कर दिए गए हैं. अब जेहलम का पानी पाकिस्तान को नहीं पहुंच रहा है." सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग इस अचानक आई बाढ़ को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
Such is the Jalwa of PM Modi — sometimes a flood, sometimes a drought. This morning, so much water was sent that it caused floods, and now the Dams have been shut off completely. Jhelum water is no longer flowing to Pakistan! pic.twitter.com/LEDJKIQrtx
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) April 26, 2025
पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि भारत ने अनंतनाग से अत्यधिक पानी छोड़ दिया है, जिससे जेहलम नदी में जलस्तर खतरे के स्तर तक बढ़ गया है. एक यूजर ने कहा, "भारत द्वारा जेहलम नदी में पानी छोड़ने से जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जो निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की जान और आजीविका को खतरे में डाल रहा है. भारत को इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और इस जल आतंकवाद को रोकना चाहिए."
India’s reckless release of excess water into the Jhelum River from Anantnag has dangerously raised water levels, threatening lives and livelihoods downstream. India should be dealt with accordingly and stop this water terrorism. pic.twitter.com/4ePSxL2Uc4
— Jannat Bilal Mustafa Khar (@jannat_khar) April 26, 2025
भारत के कदम पर पाकिस्तान की कड़ी प्रतिक्रिया
भारत के इस कदम को लेकर पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं. पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को न केवल असंवैधानिक, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय जल समझौतों का उल्लंघन भी बताया है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत के इस कदम को जल आतंकवाद करार दिया और इस पर कड़ी निंदा की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जल विवाद
यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच जल विवाद को और बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से पाकिस्तान में जल संकट और बढ़ सकता है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर गंभीर असर पड़ सकता है. भारत के इस कदम को लेकर पाकिस्तान के नागरिकों और अधिकारियों के बीच असंतोष और चिंता गहरा रही है.


