score Card

इंदौर में कोबरा पकड़ते समय पुलिसकर्मी की मौत, Video हुआ वायरल

Indore Cop Cobra,Indore, police constable death, cobra bite, snake handling, safety gear, venomous snake incident, Santosh police, MY Hospital, snake bite, इंदौर, पुलिसकर्मी मौत, कोबरा काटा, सांप पकड़ना, सुरक्षा गियर, सांप काटने की घटना, संतोष पुलिस, MY अस्पताल, जहरीला सांप

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indore Cop Cobra: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पुलिसकर्मी की मौत ने यह साफ कर दिया कि जहरीले सांपों को बिना सुरक्षा उपकरणों के पकड़ना कितना खतरनाक हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि एक पुलिसकर्मी ने बिना किसी सुरक्षा गियर के कोबरा पकड़ता है जिसके बाद सांप उनके हाथ पर डस लेता है.

घटना शहर के पुलिस हॉर्स स्टेबल की है, जहां शनिवार रात को एक कोबरा देखा गया. इस बीच, पुलिसकर्मी संतोष को इसे पकड़ने के लिए भेजा गया. वे पिछले 17 वर्षों से पहले बटालियन में तैनात थे और सांप पकड़ने के अनुभव के लिए जाने जाते थे.

बिना सुरक्षा गियर के सांप पकड़ते समय हुआ दर्दनाक हादसा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी संतोष बिना दस्ताने या किसी अन्य सुरक्षा उपकरण के सांप को बेहद सहजता से पकड़ते हैं. कुछ ही पलों में कोबरा ने उनके हाथ पर डस लेता है.

इसके बाद साथी अधिकारी स्वामी प्रसाद साहू और अन्य तुरंत उन्हें एमवाई अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद, संतोष को रात ही मृत घोषित कर दिया गया.

कई बार सांप पकड़ चुके थे संतोष

संतोष के सहकर्मियों ने इस घटना को गहरा दुखद बताया. उनका कहना था कि संतोष कई बार सांप पकड़ चुके थे, लेकिन इस बार उनकी किस्मत साथ नहीं दी. उन्होंने कहा कि जहरीले सांपों को संभालने में अनुभव का कम और सुरक्षा नियमों का पालन ज्यादा मायने रखता है.

परिवार को मिलेगी हर संभव मदद

संतोष पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

calender
23 September 2025, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag