score Card

Durga Puja 2025 in Kolkata: कोलकाता में पंडालों की भव्यता में सजी संस्कृति, कला और आस्था की अनोखी झलक

Best Durga Puja Pandals in Kolkata 2025: दुर्गा पूजा 2025 के आगमन के साथ कोलकाता रंग-बिरंगे उत्सव में डूब गया. गलियां और चौराहे कला, संस्कृति और भक्ति के अनूठे मेल से जगमगाते हैं. प्रत्येक पंडाल अपनी अलग कहानी बयां करता है. पौराणिक कथाओं से लेकर सामाजिक मुद्दों तक. भव्य सजावट, रोशनी और कारीगरी हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Best Durga Puja Pandals in Kolkata 2025: दुर्गा पूजा के आगमन के साथ ही कोलकाता एक जीवंत रंगमंच में बदल जाता है जहां हर गली, हर चौराहा कला, संस्कृति और भक्ति का अद्वितीय संगम बन जाता है. साल 2025 की दुर्गा पूजा भी कुछ ऐसी ही भव्यता और नवाचार लेकर इस दुर्गा पूजा भी आया है. अगर आप भी शहर की व्यस्त गलियों में पंडाल दर्शन के लिए निकलते हैं. तो हर पंडाल अपनी एक अलग कहानी कहता है. कहीं पौराणिक कथाओं से प्रेरित थीम होती है तो कहीं समसामयिक सामाजिक मुद्दों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाता है. इन पंडालों की भव्य सजावट, रोशनी और कारीगरी देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

इस वर्ष दुर्गा पूजा में कुछ पंडाल ऐसे रहे हैं जिनकी भव्यता और थीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 'कोलकातार गल्पो' नामक एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम पेज ने भी इन पंडालों के वीडियो साझा किए हैं. 24 अक्टूबर से पंडाल दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगेगी.

नॉर्थ कोलकाता के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल

उत्तर कोलकाता के पंडालों में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यहां के पंडाल हर साल लाखों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वो दुर्गा पंडाल हैंः-

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा, बागबाजार सर्वजनिन, कुम्हारटोली पार्क दुर्गा पूजा, आहिरीटोला सर्वजनिन, बेलगाछिया सर्वजनिन, हाथीबगान सर्वजनिन / हाथीबगान नवीन पল্ল, नलिन सरकार स्ट्रीट सर्वजनिन, कॉलेज स्क्वायर दुर्गा पूजा, दमदम पार्क तरुण संघ, सिकदर बागान साधारण दुर्गा पूजा, मानिकतला चलता बगान लोहेपट्टी सर्वजनिन, साउथ कोलकाता के सबसे चर्चित पंडाल. 

दक्षिण कोलकाता के पंडालों में ग्लैमर, नवाचार और सामाजिक संदेशों का अद्भुत मेल देखने को मिलता है. ये पंडाल अक्सर अपने अनोखे थीम के कारण सुर्खियों में रहते हैं.

चेतला अग्रणी क्लब, सुरोचि संघ, न्यू अलीपुर, एकडालिया एवरग्रीन क्लब (बालीगंज/गड़ियाहाट क्षेत्र), बादामतला आसर संघ (कालीघाट/राशबेहारी एवेन्यू), देशप्रिया पार्क, कालीघाट, त्रिधारा सम्मिलनी, मनोहरपुकुर रोड/राशबेहारी, सिंघी पार्क, गड़ियाहाट, हिंदुस्तान पार्क, बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन, मुडियाली क्लब, अनोखे थीम और वायरल हो रहे पंडाल. इस बार कई पंडालों में समकालीन सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और भारतीय लोक कलाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इनकी तस्वीरें और वीडियो लाखों बार देखे जा चुके हैं.

उत्सव में एकजुट होती है कोलकाता की आत्मा

दुर्गा पूजा कोलकाता के लिए केवल एक पर्व नहीं बल्कि एक ऐसा उत्सव है जिसमें पूरा शहर अपनी आत्मा के साथ शामिल होता है. यहां की सड़कों पर पारंपरिक परिधान में सजे लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और स्ट्रीट फूड का मजा इस पर्व को और भी यादगार बना देता है. 

calender
23 September 2025, 11:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag