score Card

सोने से सजे बाथरूम, नीले समंदर का नजारा और रॉयल बेड...ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल, जानिए कीमत और खासियत

दुबई का बुर्ज अल अरब होटल दुनिया का सबसे महंगा और रॉयल होटल माना जाता है.हाल ही में इसका एक कमरा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसकी एक रात की कीमत करीब 48 लाख रुपये है.वीडियो में दिखाया गया है कि इस कमरे की हर चीज जैसे- बेड, बाथरूम और फर्नीचर सोने की परत से सजी हुई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दुबई का बुर्ज अल अरब सिर्फ एक होटल नहीं, बल्कि रॉयल अनुभव का प्रतीक है. इसे दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान होटल माना जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें होटल के एक कमरे की अंदरूनी झलक दिखाई गई है. इस कमरे में एक रात ठहरने की कीमत करीब 48 लाख रुपये है, और इसकी भव्यता देखकर किसी का भी मुंह खुला रह जाए.

इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि कैसे एक कमरे में इतनी शाही सजावट और सुविधाएं हो सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड इंटीरियर्स से लेकर नीले समंदर का मनोरम नजारा – सबकुछ एक सपने जैसा लगता है.

सोने से जड़ा होटल का हर कोना

होटल के जिस कमरे की बात हो रही है, उसकी सजावट बेहद शाही है। वीडियो में दिख रहा है कि बेड, बाथरूम और यहां तक कि दीवारों पर भी सोने की परत चढ़ाई गई है। बाथरूम को खासतौर पर राजा-रानी के महल जैसा लुक दिया गया है.

घुमावदार बेड से बदलिए नजारा

इस कमरे की सबसे अनोखी खासियत है उसका रोटेटिंग बेड। यानी आप बेड को घुमा सकते हैं – चाहे समंदर देखना हो या टीवी, बस दिशा बदल दीजिए। यह सुविधा इस होटल को और भी अनोखा बनाती है.

बाहर दिखता है जन्नत जैसा नजारा

कमरे की बड़ी-बड़ी खिड़कियों से बाहर देखने पर सिर्फ नीला समंदर ही दिखाई देता है। यह नज़ारा किसी जन्नत से कम नहीं लगता। खास बात यह है कि यह होटल एक आर्टिफिशियल आइलैंड पर बना हुआ है जो इसे पूरी तरह से अलग बनाता है.

गोल्डन लिफ्ट – होटल की शान

बुर्ज अल अरब की गोल्डन लिफ्ट दुनियाभर में मशहूर है। यह लिफ्ट न सिर्फ सोने जैसी दिखती है, बल्कि इसका अंदरूनी लुक भी किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है। इसमें बैठना भी एक लग्जरी अनुभव है.

लोग बोले – 'जिंदगी में एक बार जरूर जाना है'

इस रॉयल कमरे का वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पोस्ट किया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं – 'जिंदगी में एक बार यहां जाना बनता है!'

एक रात का किराया – 48 लाख रुपये!

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस शाही कमरे में एक रात रुकने के लिए आपको करीब 48 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. यानी जितनी कीमत में भारत में एक फ्लैट खरीदा जा सकता है, उतनी कीमत में यहां सिर्फ एक रात का अनुभव मिल सकता है.

calender
03 May 2025, 04:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag