score Card

धरती पर आने वाली है कोई बड़ी तबाही? स्पेन में दिखी 'प्रलय की मछली', वीडियो हुआ वायरल!

स्पेन के एक समुद्री तट पर दुर्लभ ओरफिश दिखाई दी, जिसे अपशकुन और प्राकृतिक आपदा का संकेत माना जा रहा है. मछली तड़पते हुए कुछ ही देर में मर गई. इससे पहले भी ओरफिश के दिखने के बाद भूकंप और भारी तबाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे लोग एक बार फिर सोच में पड़ गए हैं. इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कुदरत के रहस्यों को पूरी तरह समझना इंसान के लिए अभी भी मुमकिन नहीं हुआ है. कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो दहशत पैदा कर देती हैं. हाल ही में स्पेन के तट पर एक बेहद दुर्लभ 'डूम्सडे फिश' यानी 'प्रलय की मछली' देखी गई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. इस मछली के दिखने के बाद से ही लोग किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा की आशंका जता रहे हैं.

स्पेन में तड़पते हुए मिली दुर्लभ ओरफिश

बीते दिनों अटलांटिक महासागर के कैनरी द्वीपसमूह के पास स्पेनिश शहर लास पालमास के समुद्री तट पर एक विशाल ओरफिश बहकर आई. तट पर आते ही यह मछली कुछ देर तक तड़पती रही और फिर दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

क्या ओरफिश के दिखने से आएगा भूकंप?

ओरफिश को आमतौर पर 'डूम्सडे फिश' कहा जाता है. यह मछली समुद्र की गहराइयों में रहती है और सतह पर बहुत कम नजर आती है. जापानी लोककथाओं के अनुसार, जब यह मछली सतह पर दिखती है, तो यह भूकंप या सुनामी जैसी किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत होती है. 2011 में जापान के फुकुशिमा में आए भूकंप से पहले भी ओरफिश समुद्र किनारे देखी गई थी. पिछले साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में ओरफिश नजर आई थी, जिसके कुछ समय बाद लॉस एंजिल्स में भूकंप आया था.

कैसी दिखती है 'प्रलय की मछली'?

ओरफिश का आकार अन्य मछलियों से काफी अलग होता है. यह सिल्वर कलर की लंबी और चमकदार होती है. इसके सिर पर लाल रंग की एक छोटी हड्डी होती है, जो इसे और भी रहस्यमयी बनाती है. यह मछली करीब 11 मीटर (36 फीट) तक लंबी हो सकती है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति इसे दोबारा पानी में छोड़ने की कोशिश करता नजर आया, लेकिन तब तक इस मछली की मौत हो चुकी थी.

वैज्ञानिकों का क्या कहना है?

वैज्ञानिकों का मानना है कि ओरफिश के दिखने और प्राकृतिक आपदा के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. यह मछली तभी सतह पर आती है, जब वह बीमार होती है या रास्ता भटक जाती है. समुद्र किनारे आने के बाद यह जिंदा नहीं रह पाती.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

@insidehistory नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. कोई इसे प्राकृतिक आपदा की चेतावनी मान रहा है, तो कोई इसे सिर्फ एक संयोग बता रहा है.

क्या सच में आने वाली है कोई तबाही?

हालांकि, अब तक इस बात की पृष्टी नहीं हुई है कि सच में कोई तबाही आने वाली है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी मान रहे हैं. तो वहीं कुछ इसे कुदरत की चेतावनी के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों की राय में यह सिर्फ एक संयोग है.

calender
20 February 2025, 12:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag