score Card

कुदरत का अनोखा खेल! मां की कोख से निकला ‘प्रेग्नेंट’ बच्चा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले दो भ्रूण

दुनिया में कई बार ऐसे चमत्कारिक और दुर्लभ मामले सामने आते हैं, जिन्हें देखकर विज्ञान भी हैरान रह जाता है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. 1 फरवरी को जन्मे एक नवजात शिशु के पेट से जुड़वां भ्रूण मिले, जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कुदरत के रहस्य कभी-कभी इंसानों को चौंका देने वाले होते हैं. विज्ञान ने चाहे कितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी सोचने पर मजबूर कर देती हैं.हाल ही में एक ऐसा दुर्लभ मामला सामने आया, जिसमें एक नवजात बच्चे के पेट में दो भ्रूण मिले.डॉक्टरों के मुताबिक, ये दुनिया के उन कुछ बेहद दुर्लभ मामलों में से एक है, जहां एक बच्चा ‘प्रेग्नेंट’ होकर जन्मा. 

यह घटना लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है.आमतौर पर गर्भ में पलने वाला बच्चा जन्म के बाद दुनिया में आता है, लेकिन इस मामले में नवजात शिशु के अंदर ही दो भ्रूण पल रहे थे.डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कर दोनों भ्रूण को बाहर निकाला.अच्छी बात यह रही कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और अब खतरे से बाहर है. 

बच्चे के पेट में ‘जुड़वां भ्रूण’, डॉक्टर भी रह गए दंग!

यह चौंकाने वाली घटना 1 फरवरी को घटी, जब 32 वर्षीय महिला ने 35 हफ्ते के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.डॉक्टर प्रसाद अग्रवाल, जिन्होंने इस बच्चे की स्कैनिंग की, वे भी पहली बार ऐसी स्थिति देखकर दंग रह गए.स्कैनिंग के दौरान पता चला कि नवजात के पेट में दो भ्रूण मौजूद थे.इनमें से एक भ्रूण विकसित होकर हड्डियों और बालों के साथ दिखने लगा था, जबकि दूसरा भ्रूण पेट के निचले हिस्से में मौजूद था. 

‘Foetus in Fetu’  क्या है?

इस दुर्लभ स्थिति को मेडिकल भाषा में "Foetus in Fetu" कहा जाता है. यह तब होता है जब गर्भधारण के दौरान एक भ्रूण ठीक से विकसित नहीं हो पाता और दूसरे भ्रूण के अंदर ही रह जाता है. वैज्ञानिक अभी तक इस स्थिति पर पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन यह दुनिया में बेहद दुर्लभ मामलों में से एक है. 

इससे पहले 2023 में चीन में एक 3 साल की बच्ची के दिमाग में भ्रूण पाया गया था, जो 4 इंच तक बढ़ चुका था. जब बच्ची के माता-पिता उसके बढ़ते सिर के आकार से चिंतित हुए और डॉक्टरों के पास पहुंचे, तो स्कैन में इस चौंकाने वाली स्थिति का पता चला. इसके बाद एक लंबी सर्जरी कर डॉक्टरों ने भ्रूण को बाहर निकाला. 

कैसे हुई नवजात की ‘डिलीवरी’ के साथ दूसरी डिलीवरी?

नवजात शिशु के पेट में पल रहे भ्रूण किसी भी तरह से विकसित होने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए जन्म के तुरंत बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उन्हें बाहर निकाल दिया.अगर समय रहते इसका पता न चलता, तो यह बच्चे की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता था.

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली, क्योंकि बच्चा अब पूरी तरह से सुरक्षित है.उसकी मां भी स्वस्थ है और अब किसी भी तरह की जटिलता की कोई आशंका नहीं है. 

क्या कहता है विज्ञान?

हालांकि "Foetus in Fetu"के मामले दुनिया में बेहद कम देखने को मिलते हैं, लेकिन मेडिकल साइंस इसे भ्रूण विकास की एक असामान्य स्थिति मानता है.शोधकर्ताओं का मानना है कि यह तब होता है जब एक जुड़वां भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता और दूसरे भ्रूण के अंदर रह जाता है. आपको बता दें कि इस घटना ने विज्ञान और चिकित्सा जगत को भी हैरान कर दिया है.यह घटना न केवल दुर्लभ है बल्कि कुदरत के अनोखे रहस्यों को भी उजागर करती है. 

calender
20 February 2025, 11:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag