score Card

केरल में बेटी को पहली बार पीरियड आने पर परिवार ने कुछ यूं मनाया खूशी का जश्न, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल Video

केरल की एक महिला ने अपनी बेटी की पहली पीरियड्स की रस्म का वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर छा गया है. लड़की को फूलों से सजाया गया, परिवार ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और उसे गले लगाकर खूब प्यार लुटाया. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए और कमेंट्स में तारीफों की पुल बांध दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

केरल: केरल की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो एक लड़की के फर्स्ट मेंसुरेशन समारोह का है, जिसे बेहद पारंपरिक और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया. इंस्टाग्राम पर रेशमा सुरेश द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और यह दक्षिण भारत की एक सुंदर सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाता है, जिसमें लड़की के स्त्रीत्व में प्रवेश का सम्मानपूर्वक उत्सव मनाया जाता है.

यह वीडियो केवल एक रस्म का दृश्य नहीं, बल्कि एक ऐसी सोच का प्रतीक बन गया है जो नारीत्व को शर्म नहीं, बल्कि गर्व और सम्मान के साथ अपनाने की दिशा में समाज को प्रेरित कर रही है.

 दूध और हल्दी से किया गया पारंपरिक अनुष्ठान

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे परिवार ने लड़की को दूध से नहलाया, जो पवित्रता और नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद परिवार के सदस्य उसे फूलों की माला पहनाते हैं और आरती उतारते हैं. फिर परिवार की महिलाएं और पुरुष दोनों हल्दी का लेप लगाते हैं. यह अनुष्ठान मलयाली और हिंदू संस्कृति में आशीर्वाद और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

 मिठाई से हुआ उत्सव का समापन

अनुष्ठान के बाद लड़की को तैयार किया जाता है और परिवार के सदस्य प्यार से उसे मिठाई खिलाते हैं. यह पल उस परिवर्तन और नए जीवन चरण के सम्मान का प्रतीक है, जिसे समाज अक्सर छिपाने या दबाने की कोशिश करता आया है.

 सोशल मीडिया पर बरसी सराहना

इंस्टाग्राम पर हजारों यूजर्स ने इस समारोह और परिवार के सकारात्मक दृष्टिकोण की तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा कि 'वह खिलती है, बढ़ती है, चमकती है. नारीत्व की ओर अपने पहले कदम का सम्मान करते हुए, कोमल, शक्तिशाली और सचमुच दिव्य. मेरी बेटी हमेशा ऐसे ही चमकती रहे.'

दूसरे यूजर ने लिखा कि 'खूबसूरत. कोई शर्म नहीं, कोई छिपाव नहीं, बस एक लड़की खूबसूरती से महिला में विकसित हो रही है.'

 भाई के व्यवहार ने जीता सबका दिल

वीडियो में लड़की का भाई जिस तरह अपनी बहन के सिर को चूमता है, उसे गोद में उठाता है और हाथ थामता है, उसने लोगों का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा - भाई-बहन के प्यार से ज़्यादा, यह नारीत्व के प्रति सम्मान का प्रतीक है. उसके माता-पिता ने उसे बहुत सम्मान के साथ पाला है.

 सामाजिक बदलाव का प्रतीक

कई यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव को दर्शाता है. एक यूजर ने लिखा - काश यह सभी परंपराओं में सामान्य होता. हममें से कई लोगों को अपने पहले मासिक धर्म पर शर्म या डर महसूस कराया गया था. यह इसे मनाने का कितना सुंदर तरीका है.'

 पहले भी वायरल हुआ था ऐसा ही वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब किसी लड़की के फर्स्ट मेंसुरेशन समारोह का वीडियो चर्चा में आया हो. सितंबर में आयुषा नाम की एक लड़की का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसका परिवार खुशी से उसका स्वागत करता दिखा था. उस वीडियो को भी लोगों ने खूब सराहा था, क्योंकि उसने सामाजिक स्वीकृति और प्रेम का सुंदर संदेश दिया था.

calender
08 November 2025, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag