70 हजार की कार पर 1.11 लाख का चालान! स्टूडेंट की आग उगलती कार ने बेंगलुरु में मचाया तहलका

बेंगलुरु में नए साल पर जश्न मनाते हुए केरल का एक इंजीनियरिंग का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही पुलिस तुरंत उसे पकड़कर 1 लाख से ज्यादा का फाइन लगा दी.

Sonee Srivastav

बेंगलुरु: केरल का एक इंजीनियरिंग छात्र बेंगलुरु में नए साल का जश्न मनाने आया था, लेकिन उसकी हवाबाजी उसे बहुत महंगी पड़ गई. उसने 70 हजार रुपये में खरीदी गई पुरानी कार पर इतने अवैध बदलाव कराए कि पुलिस ने उसे 1.11 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोंक दिया. यह रकम कार की कीमत से भी ज्यादा है. छात्र कन्नूर जिले से है और उसने 2002 मॉडल की होंडा सिटी को खरीदा था. 

कार में किए गए खतरनाक संशोधन

युवक ने कार को पूरी तरह बदल दिया. उसने एग्जॉस्ट सिस्टम में बदलाव किया, जिससे कार से जोरदार आवाज निकलती थी और आग की लपटें निकल रही थी. कार का रंग बदल दिया गया, नंबर प्लेट पर भी छेड़छाड़ की गई और कुछ ग्रैफिटी भी लगाए गए. ऐसे संशोधन बिना आरटीओ की अनुमति के अवैध हैं.

ये बदलाव न सिर्फ शोर फैला रहे थे, बल्कि सड़क पर आग लगने का खतरा भी पैदा कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, ऐसे वाहन दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. 

वीडियो वायरल होने से पकड़ा गया आरोपी 

छात्र बेंगलुरु में दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था. उसने कार के साथ खतरनाक स्टंट किए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. रील्स में कार से आग निकलती और तेज आवाज दिखाई गई. लोगों ने हैरान होकर वीडियो देखे, लेकिन कई ने शिकायत भी की.

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को कई कॉल्स आए. पुलिस ने 2 जनवरी को हेनुर रोड पर कार को ट्रेस किया और उसे जब्त कर लिया. जांच में पता चला कि कार भारतीया सिटी इलाके में घूम रही थी. 

आरटीओ ने लगाया रिकॉर्ड जुर्माना

पुलिस ने येलाहांका आरटीओ को सूचना दी. आरटीओ अधिकारियों ने कार की गहन जांच की. मोटर व्हीकल एक्ट के कई उल्लंघन पाए गए, जैसे बिना अनुमति संशोधन, शोर और उत्सर्जन नियम तोड़ना. इन सब पर कुल 1.11 लाख रुपये का जुर्माना लगा. छात्र ने पूरा जुर्माना भर दिया, जिसके बाद कार छोड़ दी गई. पुलिस ने उसे सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए.

अधिकारी बोले, "सोशल मीडिया के लिए स्टंट करने की कीमत कार से ज्यादा हो गई." सड़क सुरक्षा का महत्वयह घटना बताती है कि सड़कें स्टंटबाजी या वीडियो बनाने की जगह नहीं है. अवैध मॉडिफिकेशन से न सिर्फ जुर्माना लगता है, बल्कि जान-माल का खतरा भी बढ़ता है. बेंगलुरु पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "पब्लिक रोड्स स्टंट के लिए नहीं. एग्जॉस्ट से आग निकालना गैरकानूनी है, इसकी कीमत चुकानी पड़ती है."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag