score Card

Infosys में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना तेंदुआ! सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीम्स, लोग बोले- यही दिला सकता है वर्क फ्रॉम होम

इन्फोसिस के मैसूर स्थित ऑफिस में 31 दिसंबर को एक तेंदुए का स्पॉट होने की घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस घटना के बाद, कंपनी ने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का 70 घंटे काम करने वाला बयान इन दिनों सुर्खियों में है. उनके इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. हालांकि , कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा काम करने से ही सफलता मिलती है.नारायण मूर्ति के इस बयान के बाद  31 दिसंबर को इन्फोसिस के मैसूर स्थित ऑफिस में तेंदुआ देखा गया जिसके बाद सभी वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया. अब इस घटना को सोशल मीडिया यूजर नारायण मूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम करने वाले बयान से जोड़ रहे हैं.

इंटरनेट पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें तेंदुआ को इन्फोसिस के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर के रूप में दिखाया गया. वहीं कुछ मीम्स में कहा जा रहा है कि तेंदुए को 70 घंटे काम करने के लिए ‘फोर्स’ किया गया है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि 'तेंदुआ भगवान राम है और यही इन्फोसिस के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिलवा सकता है.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीम्स

सोशल मीडिया यूजर्स ने तेंदुए की इस घटना को नारायण मूर्ति के हालिया बयान से जोड़ दिया है, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "तेंदुए ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन्फोसिस को ज्वाइन कर लिया है."* वहीं, कुछ मीम्स में तेंदुए को लैपटॉप चलाते हुए दिखाया गया, तो कुछ में तेंदुआ और नारायण मूर्ति साथ नजर आ रहे हैं.

तेंदुए पर वायरल हुई फनी मीम्स

अब तेंदुए को भी 70 घंटे काम करना पड़ेगा."  वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "शुक्र है, तेंदुआ एलएंडटी में नहीं गया, वरना संडे की छुट्टी भी नहीं मिलती."  वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, एक तेंदुआ ही हैं जो इन्फोसिस के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिलवा सकता है."  

नारायण मूर्ति पर फिर निशाना

नारायण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर बहस हो रही थी. वहीं अब तेंदुए की घटना के बाद ये बहस और तेज हो गई है. लोग इस घटना को 70 घंटे वर्क कल्चर से जोड़कर मजेदार पोस्ट कर रहे हैं. कुछ ने तो तेंदुए को भगवान राम का अवतार तक बता दिया, जो कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिलाने आया है.

वर्क कल्चर पर बहस जारी

इस घटना के बाद एक बार फिर वर्क कल्चर और कर्मचारियों की भलाई पर चर्चा तेज हो गई है. नारायण मूर्ति के बयान और तेंदुए की इस घटना ने न सिर्फ गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान खींचा है, बल्कि हंसी-मजाक का भी खूब मौका दिया है.

calender
11 January 2025, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag