score Card

Mahakumbh 2025: कहां गई फूल-माला बेचने आई मोनालिसा, महाकुंभ से अचानक हुई गायब, सामने आई चौंकाने वाली वजह

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. हर तरफ संतों, साधुओं और भक्तों की चर्चा है. सोशल मीडिया के इस दौर में यहां आने वाले कुछ खास चेहरे भी वायरल हो रहे हैं. हर्षा रिछारिया, मोनालिसा और IITian बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह, ये तीनों ही चेहरे महाकुंभ में चर्चा में रहे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. हर तरफ संतों, साधुओं और भक्तों की चर्चा है. सोशल मीडिया के इस दौर में यहां आने वाले कुछ खास चेहरे भी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के महेश्वर से आई एक लड़की मोनालिसा का नाम सुर्खियों में है.

इंदौर की रहने वाली मोनालिसा फूल-माला बेचने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में आई थी. लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में आ गई उसकी खूबसूरती को देख सभी लोग उसकी तुलना बड़े-बड़े कलाकारों से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसकी आंखों पर काफी रिएक्शन आए.

कहां गईं मोनालिसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे परेशान होकर पिता ने कहा कि यहां मत रहो घर चली जाओ. मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा की बहन ने बताया कि वह तो माला बेचने आई थी. लोग माला बेचने नहीं देते थे और वीडियो छुप छुप के बनाते थे, इसी के चलते वह चली गई. 

मोनालिसा के पिता ने क्या कहा?

मोनालिसा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के पीछे लोग लगातार आ रहे थे. इससे परेशान होकर उन्होंने उसे वापस मध्य प्रदेश भेज दिया. उन्होंने कहा, "हम महाकुंभ में माला बेचने आए थे, लेकिन वायरल होने के कारण मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी. लोग फोटो और वीडियो के लिए उसे घेर लेते थे.

जूना अखाड़ा ने IITian बाबा पर लगाई रोक

वहीं, आईआईटियन बाबा के आने-जाने पर जूना अखाड़े ने रोक लगा दी है. IIT बाबा के नाम से चर्चा में आए अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की थी. उनपर आरोप है कि उन्होंने गुरु के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसी के चलते बाबा को अखाड़ा शिविर और उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है. इस पूरे मामले को लेकर अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला संन्यासी नहीं बन सकता है. 

हर्षा ने सोशल मीडिया पर बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह

हर्षा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. हर्षा ने कहा, "लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने, धर्म को जानने, सनातन संस्कृति को समझने के लिए आई थी. आपने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रूक सके. वो कुंभ, जो हमारे जीवन में एक बार आता है. आपने कुंभ एक इंसान से छीन लिया. इसका पुण्य का तो नहीं पता. लेकिन आनंद स्वरूपजी ने जो किया है, इसका पाप उन्हें जरूर लगेगा."

सोशल मीडिया ने की पहुंच आसान 

महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों में सोशल मीडिया ने बड़ा रोल निभाना शुरू कर दिया है. जहां पहले भक्त और संत ही चर्चा में रहते थे, अब सामान्य लोग भी इंटरनेट के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. मोनालिसा की कहानी यह दर्शाती है कि कैसे सोशल मीडिया किसी के जीवन को रातों-रात बदल सकता है. हालांकि, इसका सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों प्रभाव पड़ता है. महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा ने इसे महसूस किया.

calender
19 January 2025, 03:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag