सुंदर साध्वी, IIT वाले बाबा से लेकर चिमटे से पिटाई तक...महाकुंभ में इन बाबाओं ने खूब बटोरी सुर्खियां, वीडियो हुआ वायरल
Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान जहां श्रद्धालु आस्था और धर्म की गहरी साधना में जुटे हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ खास किरदारों के वीडियो धमाल मचा रहे हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा साध्वी हर्षा, चिमटे वाले बाबा और IIT वाले बाबा की हो रही है.

Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ 2025 सिर्फ आस्था और श्रद्धा का केंद्र नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का भी गढ़ बन गया है. धर्म और परंपरा के इस सबसे बड़े आयोजन में कई चेहरे अपनी अनोखी हरकतों और बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए. इनमें साध्वी हर्षा, चिमटे वाले बाबा और IIT वाले बाबा का नाम खास तौर पर लिया जा रहा है.
जहां साध्वी हर्षा को उनकी खूबसूरती और विवादास्पद वीडियो के चलते ट्रोल किया गया, वहीं चिमटे वाले बाबा ने अपने गुस्सैल स्वभाव से सबका ध्यान खींचा. दूसरी तरफ, IIT वाले बाबा अपनी विचित्र और नशे भरी बातों से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. आइए, इन तीनों की कहानियों पर नजर डालते हैं.
कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी बनी विवादों का केंद्र
साध्वी हर्षा को कुंभ में एंट्री करते ही लोगों ने "सबसे खूबसूरत साध्वी" का खिताब दे दिया. लेकिन उनकी पुरानी वीडियो और लाइफस्टाइल को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर निशाना बनाया. उनके खिलाफ यह आरोप लगाया गया कि वह सोशल मीडिया पर लोकप्रियता और बिग बॉस में एंट्री पाने के लिए साध्वी का रूप धर रही हैं.
ट्रोलिंग से आहत होकर साध्वी हर्षा ने महाकुंभ बीच में ही छोड़ दिया. हालांकि, उनका एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह जटाएं बनवाते हुए दिख रही थी. इस वीडियो ने यह चर्चा तेज कर दी कि वह दोबारा कुंभ में शामिल हो सकती हैं.
“पाखंडी साध्वी” को “जटा” लगवाते हुए देख लीजिए 👇
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 17, 2025
दीदी BigBoss में जाकर पैसा छापना चाहती है, और सोशल मीडिया जैसे Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती है.
Instagram के फॉलोअर्स बढ़ गए, और अब BigBoss के नए सीजन में बुलावा भी आ जाएगा. pic.twitter.com/1A70Gwf9k8
गुस्से में उठाया चिमटा और कर दी पिटाई
महाकुंभ में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वालों में चिमटे वाले बाबा सबसे आगे रहे. गुस्से में वह किसी को भी अपना चिमटा उठाकर मार देते हैं. शुरुआत में, बाबा ने एक यूट्यूबर को सवाल पूछने पर चिमटे से पीट दिया. यही नहीं, उन्होंने एक और यूट्यूबर को थप्पड़ भी जड़ दिया. इन घटनाओं के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. बाबा की इस हरकत ने उन्हें सोशल मीडिया का "चिमटे वाला बाबा" बना दिया.
महाकुम्भ में तंग करने वाले यूटूबर पत्रकारों को चिमटे से सबक सीखाते हुए बाबा जी pic.twitter.com/e9wh82geu8
— Geeta Patel (@geetappoo) January 18, 2025
IIT वाले बाबा का नसेरी अंदाज
IIT ग्रेजुएट बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल अपनी विचित्र बातों और वीडियो के चलते महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. एक वायरल वीडियो में बाबा यह दावा करते दिखे कि भगवान शिव ने उन्हें विष्णु घोषित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह सुदर्शन चक्र से अपने दुश्मनों का नाश कर देंगे. सोशल मीडिया पर उनकी बातें सुनकर लोग उन्हें "गजेड़ी बाबा" कहने लगे हैं. बाबा के ये वीडियो उनके बयानों और हरकतों को लेकर कई सवाल खड़े करते हैं.
महाकुम्भ में तंग करने वाले यूटूबर पत्रकारों को चिमटे से सबक सीखाते हुए बाबा जी pic.twitter.com/e9wh82geu8
— Geeta Patel (@geetappoo) January 18, 2025
महाकुंभ 2025: आस्था और विवाद का संगम
महाकुंभ जहां करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहीं सोशल मीडिया के इस दौर में यह अनोखे किरदारों और उनकी हरकतों का भी मंच बन गया है. साध्वी हर्षा, चिमटे वाले बाबा और IIT बाबा जैसे किरदार इस महायोजन में एक नया रंग भर रहे हैं.


