score Card

मौत के मुंह में जिंदगी की सैर! मगरमच्छों से भरी नदी में अकेले निकला शख्स, Video देख हर कोई दंग

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मगरमच्छों से भरी नदी में लकड़ी की छोटी नाव लेकर बेखौफ निकलता नजर आता है. चारों ओर सैकड़ों मगरमच्छ लेटे हैं, लेकिन इंसान बिना डरे आगे बढ़ता जाता है. यह नजारा किसी फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत है, जिसे देखकर लोगों की रूह तक कांप उठी और दिल दहला देने वाले रिएक्शन आने लगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाए. इसमें एक शख्स मगरमच्छों से अटी पड़ी नदी में लकड़ी की नाव लेकर बेधड़क उतरता नजर आता है. उसके चारों ओर सैकड़ों मगरमच्छ पानी की सतह पर लेटे हैं, लेकिन फिर भी वह शांति से चप्पू चलाता हुआ आगे बढ़ता है, मानो ये उसका रोज़ का काम हो.

यह वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि रियल लाइफ का खतरनाक मंजर है. वीडियो देखने वालों की हालत देखकर ही समझा जा सकता है कि इंसान की हिम्मत कितनी बड़ी चीज होती है और डर को कैसे ठेंगा दिखाया जाता है.

नदी या मगरमच्छों का अड्डा?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी अकेले नाव लेकर एक ऐसी नदी में उतरता है, जहां चारों ओर सैकड़ों मगरमच्छ पसरे हुए हैं. कुछ पानी में तैर रहे हैं, तो कुछ कीचड़ में आराम फरमा रहे हैं. कई मगरमच्छ आधे डूबे हैं और कई सतह पर पूरी तरह दिख रहे हैं. दृश्य इतना डरावना है कि मानो मौत पानी की शक्ल में चारों ओर तैर रही हो.

मगरमच्छों ने दिया इंसान को रास्ता!

जिस तरह से ये इंसान नाव लेकर मगरमच्छों के बीच निकलता है, वह नज़ारा हैरान कर देने वाला है. जैसे ही वह नाव लेकर किसी दिशा में बढ़ता है, उसी दिशा से मगरमच्छ अपने-आप हटते जाते हैं, मानो रास्ता दे रहे हों. किसी के मुंह से एक चीख तक नहीं निकलती, कोई हरकत नहीं – बस एक सन्नाटा जो दिल की धड़कनें बढ़ा देता है.

चेहरे पर ना डर, ना घबराहट

इस शख्स की सबसे खास बात यह है कि उसके चेहरे पर ना कोई तनाव है, ना घबराहट. वह एकदम ठंडे दिमाग से चप्पू चला रहा है, जैसे किसी शांत झील में मछलियां देखने निकला हो. उसकी यह बेपरवाही या हिम्मत – जो भी कहें – सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स इसे लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यही वजह है कि महिलाएं मर्दों से ज्यादा जीती हैं।" एक और ने चुटकी ली, "लोगों से ज्यादा सिविलाइज्ड हैं मगरमच्छ!" तो वहीं किसी ने लिखा, "भाई तुझे डर नहीं लगता क्या?"

वीडियो की लोकेशन रहस्यमयी

वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह किसी दक्षिण अमेरिकी देश या अफ्रीकी क्षेत्र की हो सकती है, जहां मगरमच्छों की बड़ी तादाद प्राकृतिक रूप से पाई जाती है.

हिम्मत और बेखौफी की मिसाल

यह वीडियो उन लोगों के लिए सबक है, जो हर खतरे से पहले हार मान लेते हैं. इंसान की हिम्मत, आत्मविश्वास और प्रकृति के बीच यह टकराव जितना डरावना है, उतना ही प्रेरणादायक भी. मगर एक बात तय है—इस शख्स को देख हर कोई यही कहेगा: "यमराज से बैठकर चाय पीनी बाकी रह गई है.

calender
23 June 2025, 03:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag