Viral Video: कंधे पर लटकाई राइफल और स्कूटी पर हुई सवार, सब्जी लेने जा रही महिला का वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
महिला अमेरिकन मेड असाल्ट राइफल के साथ सब्जी लेने निकली है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह वीडियो मणिपुर का बताया जा रहा है. इसमें साफतौर पर देख सकते हैं कि एक महिला जो साड़ी पहनकर अपने स्कूटी के पास नजर आ रही है, उसके कंधे पर राइफल लटक रही है.

Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मणिपुर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी पर बैठकर जा रही है, जिसके कंधे पर असाल्ट राइफल टंगी हुई है. स्कूटी पर जाने से महिला कहीं से एक झोला लेकर आती है और उसको स्कूटी में टांगती है. वीडियो वायरल करने वाले शख्स ने पीएम मोदी पर सवाल भी खड़ा किया है, साथ ही बताया कि मणिपुर की हालात कैसे हैं.
प्रधानमंत्री जी कल अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। बहन जी मणिपुर की हैं सब्जी लेने जा रही हैं वह भी अमेरिकन एसाल्ट राइफल के साथ। चौंकिए मत मणिपुर हिन्दुस्तान में ही है। pic.twitter.com/HsNzA5Aji2
— Awesh Tiwari (@awesh29) February 10, 2025
वीडियो साझा करने वाले शख्स ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. फिलहाल, मणिपुर में अब राष्ट्रपति शासन की आशंका जताई जा रही है. जानकारों का कहना है कि मणिपुर में बीजेपी नया मुख्यमंत्री चुनने में विफल साबित हुई है, अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. सीएम बीरेने सिंह के इस्तीफे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सदन में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव की घोषणा की थी, ऐसे में सीएम बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया.


