score Card

Viral Video: कंधे पर लटकाई राइफल और स्कूटी पर हुई सवार, सब्जी लेने जा रही महिला का वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

महिला अमेरिकन मेड असाल्ट राइफल के साथ सब्जी लेने निकली है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह वीडियो मणिपुर का बताया जा रहा है. इसमें साफतौर पर देख सकते हैं कि एक महिला जो साड़ी पहनकर अपने स्कूटी के पास नजर आ रही है, उसके कंधे पर राइफल लटक रही है. 

Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मणिपुर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी पर बैठकर जा रही है, जिसके कंधे पर असाल्ट राइफल टंगी हुई है. स्कूटी पर जाने से महिला कहीं से एक झोला लेकर आती है और उसको स्कूटी में टांगती है. वीडियो वायरल करने वाले शख्स ने पीएम मोदी पर सवाल भी खड़ा किया है, साथ ही बताया कि मणिपुर की हालात कैसे हैं. 


दरअसल, हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. प्रदेश में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच लंबे समय से चली आ रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक मणिपुर में हिंसा की वजह से करीब 200 लोगों की जानें जा चुकी हैं. दूसरी तरफ हजारों लोग अपना घर छोड़ने के मजबूर हुए हैं. 


वीडियो साझा करने वाले शख्स ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. फिलहाल, मणिपुर में अब राष्ट्रपति शासन की आशंका जताई जा रही है. जानकारों का कहना है कि मणिपुर में बीजेपी नया मुख्यमंत्री चुनने में विफल साबित हुई है, अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. सीएम बीरेने सिंह के इस्तीफे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सदन में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव की घोषणा की थी, ऐसे में सीएम बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया.

calender
11 February 2025, 07:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag