महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा का मॉर्डन लुक आया सामने, लोग बोले- किस्मत...

मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से सामने आई उनकी ताजा तस्वीरों में वह शर्ट और पैंट पहने हुए मॉडर्न लुक में दिखाई दे रही हैं. उनके इस नए अवतार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कह रहे हैं कि वाकई इंटरनेट किसी की भी किस्मत एक झटके में बदल सकता है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

मुंबई: महाकुंभ के दौरान अपनी खूबसूरत कजरारी और कंजी आंखों की वजह से रातोंरात मशहूर हुईं मोनालिसा भोसले आज सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. कुछ ही महीनों में उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब वह बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से सामने आई उनकी ताजा तस्वीरों में वह शर्ट और पैंट पहने हुए मॉडर्न लुक में दिखाई दे रही हैं. उनके इस नए अवतार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कह रहे हैं कि वाकई इंटरनेट किसी की भी किस्मत एक झटके में बदल सकता है. 

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा

आपको बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर के एक बेहद साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं. वे सुर्खियों में तब आईं, जब घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वे महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने गई थी. वहीं किसी ने उनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. ये तस्वीरें इतनी तेजी से वायरल हुईं कि मोनालिसा पल भर में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि लोग उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने लगे. बढ़ती भीड़ से परेशान होकर उन्होंने आखिरकार घर लौटने का फैसला लिया. 

मोनालिसा की जिंदगी बदली

इसके बाद से मोनालिसा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. सोशल मीडिया पर उनके नए-नए लुक की तस्वीरें वायरल होने लगीं. हाल ही में सामने आई तस्वीरों में वे चश्मा लगाए, शर्ट-पैंट पहनकर बिल्कुल एक बॉलीवुड सेलेब की तरह नजर आईं. उनके इस बदले हुए अंदाज को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ सोशल मीडिया की ताकत पर हैरानी जता रहे हैं. इससे पहले भी फिल्म के सेट से उनकी कुछ झलकियां सामने आई थीं, जिनमें वे एक्टिंग की तैयारी करती दिखाई दी थी.

निर्देशक सनोज मिश्रा ने किया साइन

महाकुंभ के दौरान उनकी लोकप्रियता देख कई फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्मों के लिए ऑफर देने लगे. इसी दौरान निर्देशक सनोज मिश्रा खुद उनके घर पहुंचे और अपनी नई फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया. तभी से मोनालिसा लगातार चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था. अब जल्द ही वे बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाती नजर आएंगी

सेलिब्रिटी से कम नहीं मोनालिसा

आज मोनालिसा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. वे जहां भी जाती हैं, वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. कुछ समय पहले जब वे महाशिवरात्रि के एक कार्यक्रम में नेपाल गईं थी, तो उन्हें देखने के लिए हजारों लोग जमा हो गए थे. अब मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी रोजमर्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस उनकी खूबसूरती और सादगी की खूब तारीफ करते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag