score Card

Monkey Viral video: बदंर का मालिक के लिए बरसा प्यार, अर्थी पर रोया फूट-फूटकर

Monkey Viral video: आज कल सभी के घरों में पालतू जानवर देखे जाते हैं जो कि पालने पर मालिक को अधिक अहमियत देते हैं क्या आप ने ऐसा मामला देखा है जहां पर मालिक के मारने के बाद अर्थी पर लेटा बंदर खूब फूट-फूटकर रोया.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Monkey Viral video: आज कल सभी के घरों में पालतू जानवर देखे जाते हैं जो कि पालने पर मालिक को अधिक अहमियत देते हैं क्या आप ने ऐसा मामला देखा है जहां पर मालिक के मारने के बाद अर्थी पर लेटा बंदर खूब फूट-फूटकर रोया. दरअल यह मामला कस्बा जोया मोहल्ला जाटव कालोनी से सामने आया है. इन दिनों यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देख सभी लोग हैरान है. पिछले कुछ महीने पहले रामकुंवर के पास एक बंदर रोटी लेने के लिए आता था. जिसके धीरे-धीरे वह रामकुंवर के साथ खलने लगता था. देखते ही देखते 2 महीने गुजर गए. मंगलवार सुबह बंदर को पता चला की उसका मालिक अब इस दुनिया में नहीं तो वह उसकी अर्थी पर खूब रोया इतना ही नहीं एम्बुलेंस में भी चढकर रामकुवांर के साथ ही रहा. इस वीडियो को देखने के बाद सभी की आंखें नम हो गई.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag