score Card

मोदी मेरा रिश्तेदार थोड़ी है... भारत-पाक तनाव पर पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल, कहा- इंग्लैंड भाग जाऊंगा

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल खान मरवत का एक विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर भारत- पाकिस्तान के बीच जंग हुआ तो वो लड़ेंगे नहीं बल्कि इंग्लैंड भाग जाएंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के एक सांसद का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह बयान उस वक्त आया जब पूरा भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद आक्रोशित है और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. ऐसे माहौल में पाकिस्तान के सांसद शेर अफज़ल खान मरवत ने जो कहा, वो देश की 'कमजोर सोच' और 'नीची मनोस्थिति' को बयां करता है.

दरअसल, एक पत्रकार ने मरवत से पूछा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग होती है तो क्या वो पाकिस्तानी होने के नाते सीमा पर लड़ने जाएंगे? इस पर सांसद का जवाब था- "अगर जंग बढ़ जाती है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा." अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है.

मरवत का दूसरा बयान भी वायरल

जब एक रिपोर्टर ने मरवत से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे हटकर हालात सामान्य करने की कोशिश करनी चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया, "मोदी मेरा रिश्तेदार थोड़ी है कि वो मेरी बात मानेगा." मरवत के इन बयानों को पाकिस्तान की राजनीतिक गैर-जिम्मेदारी और जनता के प्रति जवाबदेही से भागने के तौर पर देखा जा रहा है.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

26 निर्दोष भारतीयों की जान लेने वाले पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत सरकार इस हमले के लिए सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार मान रही है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे घेरने की कोशिशें जारी हैं.

जंग से डरा पाकिस्तान, सेना का मनोबल टूटा

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना इस समय भारी संकट से जूझ रही है. गोलाबारूद की कमी के चलते वहां सैन्य अभ्यास तक अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं. खुफिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पाकिस्तान के पास अगर युद्ध होता है तो केवल चार से पांच दिन तक लड़ने लायक हथियार ही बचे हैं.

चीन से मंगवाए टैंक, फिर भी डरा पाकिस्तान

भारत के संभावित सैन्य जवाब से घबराए पाकिस्तान ने अपने ‘ऑल वेदर फ्रेंड’ चीन की शरण ली है. खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने चीन से आपातकालीन तौर पर 40 VT-4 टैंक मंगवाने का ऑर्डर दिया है ताकि अपनी सैन्य ताकत को मजबूत किया जा सके.

पाकिस्तानी सैन्य कमांडर भी चिंतित

2 मई 2025 को हुई स्पेशल कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इस पूरे हालात पर गंभीर चर्चा हुई. पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारी युद्ध की आशंका और भारत के संभावित जवाब को लेकर चिंतित हैं.

डर के आगे इंग्लैंड है

शेर अफज़ल खान मरवत का "मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा" वाला बयान पाकिस्तान की रणनीतिक कमजोरी को उजागर करता है. ऐसे बयानों से पाकिस्तान की सेना और राजनीति दोनों की मंशा पर सवाल उठते हैं और यह दर्शाता है कि अगर जंग होती है, तो पाकिस्तान के नेता खुद को बचाने की सोचेंगे, न कि देश के लिए लड़ने की.

calender
04 May 2025, 01:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag