score Card

Secret Marriage Exposed: दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे को गांव वालों ने पकड़ा

बिहार में एक शादी में उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामे में बदल गई जब दुल्हन के परिवार को पता चला कि अग्निवीर दूल्हा पहले सी ही शादीशुदा है. तीन साल पहले कोर्ट मैरिज कर चुके विपुल ने यह सच छिपाचर दूसरी शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दुल्हन के भाई को सबूत मिलते ही माहौल गरमा गया. गांव वालों ने न सिर्फ बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्कि दूल्हे समेत कई लोगों को बंधक बना लिया. पुलिस के दखल के बावजूद पंचायत ने फैसला सुनाया कि बारात बिना दुल्हन के लौटेगी और शादी का पूरा खर्च दूल्हे के परिजन खर्चा उठाएंगे.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

वायरल न्यूज़: तीन साल पहले एक लड़की से कोर्ट मैरिज करने के बाद अग्निवीर दूसरी बार बारात लेकर पहुंचा। सच्चाई सामने आने पर गांव वालों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दूल्हे समेत कई मेहमानों को बंधक बना लिया। उन्हें छुड़ाने आई पुलिस को भी गांव वालों ने घेर लिया। पंचायत ने फैसला सुनाया कि बारात बिना दुल्हन के लौट जाएगी और शादी का खर्च दूल्हे के परिजन उठाएंगे। दो बार दूल्हा, एक बार बंधक: बिहार में अग्निवीर की शादी की योजना गड़बड़ा गई

अग्निवीर मेरठ के जंगेठी गांव निवासी प्रमोद का इकलौता बेटा है। उसकी सगाई बागपत की एक लड़की से तय हुई थी। शनिवार को विपुल बारात लेकर गांव पहुंचा। चढ़त के दौरान दुल्हन के भाई के मोबाइल पर विपुल की कोर्ट मैरिज के फोटो और दस्तावेज आ गए। पता चला कि विपुल ने तीन साल पहले बुलंदशहर की एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। वह बिना किसी को बताए दूसरी शादी कर रहा था। इस पर दुल्हन के परिजन, रिश्तेदार और गांव वाले भड़क गए।

अग्निवीर के विश्वासघात का पर्दाफाश

दूसरी शादी की कोशिश के बाद बारात को बंधक बनाया गया. ग्रामीणों ने बारातियों पर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। कई बाराती घायल हो गए। महिलाओं ने महिला बारातियों के साथ मारपीट भी की। दूल्हे विपुल, उसके पिता प्रमोद, बिचौलिया सत्तार और कई बारातियों को घर में बंधक बना लिया गया। जब ग्रामीणों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो वे पुलिस से भिड़ गए। 

कोर्ट मैरिज भी नहीं रुकी 

बागपत के मुकंदपुर औगती गांव में दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को थाने ले जा रही पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने रोककर विरोध जताया। पुलिस की गाड़ी को घेर लिया गया। इसके बाद पंचायत हुई। जिम्मेदार लोगों ने शादी न करने का फैसला लिया। साथ ही दूल्हे पक्ष को 13 लाख 51 हजार रुपए देने होंगे।

बिचौलिए को मिली बुलेट बाइक

दूल्हे के पिता ने शादी तय करवाने के इनाम में बिचौलिए को बुलेट बाइक दी थी दूल्हे के पिता ने शादी तय करवाने के इनाम में बिचौलिए को बुलेट बाइक दी थी दूल्हे की कुछ आपत्तिजनक फोटो को लेकर शादी में विवाद हो गया है.

calender
02 March 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag