score Card

टीचर ने 13 साल के छात्र के साथ बनाए संबंध, फिर दिया उसके बच्चे को जन्म...ऐसे सामने आई सच्चाई

चार साल तक शिक्षिका छात्र के साथ रही. इस दौरान उसने 13 साल के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने छात्र के बेटे को भी जन्म दिया. खुलासा तब हुआ जब छात्र के पिता ने एक फेसबुक पोस्ट पर बच्चे और अपने बेटे कुछ समानताएं पाईं. पुलिस ने शिक्षिका को बच्चे के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका में प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका की घिनौनी करतूत सामने आई है. शिक्षिका ने 13 साल के अपने छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाए. चार साल तक शिक्षिका छात्र के साथ रही. इस बीच उसने छात्र के बेटे को भी जन्म दिया. अब वह पीड़ित किशोर 19 साल का हो चुका है. जांच-पड़ताल में उसने बताया कि वह अपनी पूर्व टीचर के बच्‍चे का पिता है. मामला सामने आने के बाद टीचर लौरा कैरन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

कई साल तक टीचर अपने पास बुलाती रही स्‍टूडेंट को

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यू जर्सी प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा की शिक्षिका लौरा कैरन ने छात्र के साथ साल 2016 से 2020 के बीच कई बार अनुचित यौन संबंध बनाए. कैरन इस छात्र और उसकी बहन को पढ़ाती थी. ये दोनों भाई-बहन कई बार अपने टीचर के घर पर रात में रुके. इसके लिए उनके पैरेंट्स ने उन्‍हें अनुमति दी थी. इसी दौरान कैरन ने इस स्‍टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए और 2019 में उसके बच्‍चे को जन्‍म दिया. जब कैरन ने बच्‍चे को जन्‍म दिया तब स्‍टूडेंट 13 साल का था और कैरन 28 साल की थी.   

फेसबुक पोस्‍ट देखने के बाद बेटे ने अपने पिता को बताई सच्‍चाई

मामला तब सामने आया जब लड़के के पिता ने दिसंबर में एक फेसबुक पोस्ट देखी. इस पोस्‍ट में उसने देखा कि कैरन के बच्चे, उनमें और उनके बेटे में काफी समानताएं थीं. तब उन्‍होंने बेटे से डिस्‍कस किया. इसके बाद स्‍टूडेंट ने सारा मामला बताया. उसने कहा कि टीचर ने उसके साथ 11 साल की उम्र में सोना शुरू किया और 13 साल की उम्र में उसके बच्‍चे की मां बनी. लड़के की बहन ने अभियोजकों को बताया कि उसे याद है कि वह अपने भाई के साथ उसी कमरे में सोती थी, लेकिन एक दिन जब वह उठी तो उसने उसे कैरन के बिस्तर पर सोते हुए पाया.  

पहली बार बच्चे से कहां मिली थी शिक्षक?

  • कैरन पहली बार बच्चे से तब मिली जब वह उसे और उसके भाई को पांचवीं कक्षा में पढ़ाती थी.
  • पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 2005 में पैदा हुआ लड़का उसके परिवार के बेहद करीब था.
  • लड़के के माता-पिता ने अपने बेटों और बेटी को कैरन के घर पर कुछ रातें बिताने की इजाजत भी दी थी, इससे पहले कि बच्चे 2016 में कुछ समय के लिए वहां स्थायी रूप से रहे.
  • कैरन ने कथित तौर पर अपने पूर्व छात्र के साथ यौन संबंध बनाए और बाद में गर्भवती हो गई.
  • अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि उसने 2019 में बच्चे को जन्म दिया, जब उनके बच्चे का जन्म हुआ, तो छात्र 13 साल का था, जबकि कैरन 28 साल की थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कैरन को अब पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था और उस पर गंभीर यौन उत्पीड़न, और एक बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने का आरोप है. अदालत में पेश होने तक उसे केप मे काउंटी सुधार सुविधा में रखा जा रहा है. पोस्ट के अनुसार, केप मे काउंटी अभियोजक जेफरी सदरलैंड ने कहा, 'यह गिरफ्तारी हमारे समुदाय में बच्चों की सुरक्षा के लिए हमारे कार्यालय और कानून प्रवर्तन भागीदारों की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.'

calender
17 January 2025, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag