score Card

गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये, 500 में LPG सिलेंडर...BJP ने दिल्ली में जारी किया घोषणापत्र

BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. खुद जेपी नड्डा ने इसे जारी किया है. पार्टी ने दिल्ली विजय के लिए अपना खजाना खोल दिया है. महिलाओं के लिए खास तौर पर घोषणाएं की गई हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे पेश किया. बीजेपी ने दिल्ली में जीत हासिल करने के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान किया है. खास तौर पर महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी का मतलब है, वादा पूरा होना. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है और जो कहा, वह किया है. अब हमें संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ना है.

बीजेपी का दिल्ली संकल्प पत्र

बीजेपी ने दिल्ली के लिए महिला समृद्धि योजना की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को महीने में 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि पहली कैबिनेट में पारित कर दी जाएगी. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने महिलाओं को 1250 रुपये महीने देने की योजना बनाई है. महाराष्ट्र में महिला सम्मान निधि के तहत 1250 रुपये 2.4 करोड़ महिलाओं को दिए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 1000 रुपये और हरियाणा में 2100 रुपये प्रति माह दिए जाने का फैसला किया गया है.

दिल्ली के लिए BJP का संकल्प पत्र

 

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत पहली डिलीवरी पर 5000 रुपये और दूसरी डिलीवरी पर 6000 रुपये दिए जाएंगे. महिला सशक्तिकरण के तहत केंद्र सरकार ने मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है.
  • गरीब महिलाओं को LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. मातृ सुरक्षा वंदन योजना को मजबूत करने के लिए 6 पोषण किट्स दी जाएंगी और हर गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे. 
  • अटल कैंटीन योजना के तहत 5 रुपये में खाना मिलेगा, और झुग्गीवासियों के लिए भी अटल कैंटीन शुरू किया जाएगा. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. दिव्यांगों और विधवाओं के लिए पेंशन को 3000 रुपये किया जाएगा. 
  • इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू की जाएगी, जिससे लोगों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलेगा.
calender
17 January 2025, 03:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag