गंजी दुल्हन! कौन है बिना बालों वाली दुल्हन? जिसकी शादी की फोटोज देख भावुक हो रहे लोग, जानिए कहानी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी दुल्हन छाई हुई हैं, जिनका सिर पूरी तरह से गंजी है. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन उनके बाल्ड लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है. आखिर इस दुल्हन ने बिना बालों के शादी करने का फैसला क्यों लिया? आइए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी दुल्हन चर्चा में हैं, जिनका सिर पूरी तरह से गंजी है. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन उनके बाल्ड लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है. आखिर ये दुल्हन कौन हैं, और उन्होंने बिना बालों के शादी करने का फैसला क्यों लिया? आइए जानते हैं उनकी अनोखी कहानी.

दुल्हन का नाम निहार सचदेवा है, जो अमेरिका में रहने वाली एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके बालों की जगह उनका आत्मविश्वास और मुस्कान इतनी दमदार थी कि लोगों ने उन्हें खूब सराहा. हालांकि, उनके इस लुक के पीछे की वजह बेहद इमोशनल और प्रेरणादायक है.  

कौन हैं निहार सचदेवा?  

निहार सचदेवा ने अपनी शादी में बिना बालों के ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक अपनाया, जिससे वह लाखों लोगों की प्रेरणा बन गईं. आमतौर पर शादी में दुल्हनें अपने लुक्स को लेकर काफी सतर्क रहती हैं, लेकिन निहार ने अपने अनोखे अंदाज से समाज के ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को ही चुनौती दे दी.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके वीडियो को देखकर लोग उनकी हिम्मत और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि निहार ने साबित कर दिया कि सुंदरता सिर्फ बालों या लुक्स पर निर्भर नहीं करती, बल्कि आत्मविश्वास और खुशी ही असली सौंदर्य है.  

निहार सचदेवा के गंजी होने की वजह क्या है?  

कई लोगों ने सोचा कि क्या ये कोई पब्लिसिटी स्टंट है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. निहार एलोपेसिया (Alopecia) नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जो एक ऐसी कंडीशन है जिसमें शरीर के बाल धीरे-धीरे झड़ने लगते हैं. इस बीमारी में कई बार बाल वापस आ जाते हैं, तो कई बार जीवनभर नहीं आते. निहार ने इस बीमारी को अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि अपनी ताकत बना लिया और शादी के सबसे खास दिन भी खुद को पूरी तरह स्वीकार किया. उनका यह आत्मविश्वास लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया  

जब से निहार का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है. कई लोगों ने उनके फैसले की सराहना की, तो कुछ भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, "प्यार किया नहीं जाता, निभाया जाता है." दूसरे यूजर ने कहा, "मेरी आँखों में आँसू आ गए! कितना खूबसूरत पल!" वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने सलाह दी, "आपको शादी में सहानुभूति पाने के बजाय अच्छा दिखना चाहिए, विग और दुपट्टा इसे बेहतर बना सकते थे." एलोपेसिया से जूझ रही एक अन्य महिला ने लिखा, "मैं 2025 में शादी करने वाली हूं और अपने समारोह में गंजा रहने की योजना बना रही हूं. अपनी प्रेम कहानी में इसे सामान्य बनाने के लिए आपकी सराहना करती हूं!"

आत्मविश्वास की नई परिभाषा  

निहार सचदेवा की कहानी सिर्फ एक शादी की नहीं, बल्कि आत्म-स्वीकृति और आत्मविश्वास की भी है. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि असली खूबसूरती आत्मविश्वास में होती है, न कि सिर्फ बाहरी रूप में. उनकी यह कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अपनी शारीरिक कमियों को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं.   

calender
05 February 2025, 10:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो