score Card

कार में किसी और के साथ थी पत्नी, पति की अचानक पड़ी नजर...फिर जो हुआ वह हैरान कर देने वाला, देखें Video

मुरादाबाद जिले में पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश में पति की जान पर बन आई. घटना के दौरान पति को प्रेमी ने कार के बोनट पर लटका कर कई किलोमीटर तक खींचा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूपी के मुरादाबाद में एक शख्स सड़क पर जा रहा था, तभी उसे एक कार में अपनी पत्नी बैठी दिखाई दी. वह कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ थी. इसपर शख्स ने कार रुकवानी चाही. लेकिन कार चला रहे प्रेमी ने गाड़ी दौड़ा दी. शख्स उछलकर कार के बोनट पर चढ़ गया. लेकिन प्रेमी ने गाड़ी नहीं रोकी. वह कई किलोमीटर तक कार को भगाता हुआ ले गया. इस दौरान शख्स बोनट पर लटका रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

बोनट पर लटका पति

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सफेद कलर की हुंडई औरा कार के बोनट पर एक शख्स लटका हुआ है. कार बीच सड़क पर तेजी से दौड़ रही है. बोनट पर लटका शख्स जोर से आवाजें लगा रहा है. लेकिन कार चला रहा शख्स रोकने की बजाय और तेज गाड़ी भगाने लगता है. हालांकि, कुछ किमी दूर जाकर कार को रोका गया. इसके बाद शख्स को कार से बाहर खींचा और झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. हालांकि, किसी को मामला समझ नहीं आया, बाद में पुलिस आ गई.

पत्नी का चल रहा बाहर प्रेम प्रसंग

महिला के पति ने थाना कटघर में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम माहिर बताया जा रहा है. पीड़ित पति ने तहरीर देकर बताया कि पूरी घटना थाना कटघर क्षेत्र के आरटीओ के पास की है. 15 जनवरी शाम 6:30 के करीब उसने माहिर के साथ कार में अपनी पत्नी को जाते हुए देखा था. माहिर के साथ पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब पति ने माहिर की गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो वह कार रोकने के बजाय उसे भगाने लगा. रोकने के चक्कर में पति कार के बोनट पर लटक गया. 

मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक व्यक्ति उसकी पत्नी को गाड़ी में बैठकर ले जा रहा था, जब उसको रोकने की कोशिश की उसने बोनट पर लटका कर उसे घुमाया. जब गाड़ी रुकी तो महिला उसमें से उतर कर चली गई. फिलहाल, केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.  

calender
17 January 2025, 11:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag